scorecardresearch

EV charger : किसी भी कार ईवी चार्जर से अपने इलेक्ट्रिक टू व्‍हीकल को कर सकेंगे चार्ज, क्‍या है ये खास डिवाइस

EV Recharge Solution : इलेक्ट्रिक व्‍हीकल ( ईवी ) को रिचार्ज करना अभी भी उन अधिकांश खरीदारों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है जो मेट्रो और टियर 1 शहरों से बाहर रहते हैं. जिन शहरों में अबतक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित नहीं हुआ है

EV Recharge Solution : इलेक्ट्रिक व्‍हीकल ( ईवी ) को रिचार्ज करना अभी भी उन अधिकांश खरीदारों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है जो मेट्रो और टियर 1 शहरों से बाहर रहते हैं. जिन शहरों में अबतक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित नहीं हुआ है

author-image
FE Hindi Desk
New Update
EV Bike Charger, यूवीएलवाईएनसी, UVLYNC, Ultraviolette

EV Bike Charger : यूवीएलवाईएनसी डिवाइस सभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को भारत में सभी एसी कार चार्जर और एसी कार चार्जिंग स्टेशनों तक पहुंचने में सक्षम बनाता है. Photograph: (Reuters)

Electric Vehicle Recharge : इलेक्ट्रिक व्‍हीकल ( ईवी ) को रिचार्ज करना अभी भी उन अधिकांश खरीदारों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है जो मेट्रो और टियर 1 शहरों से बाहर रहते हैं. जिन शहरों में अबतक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित नहीं हुआ है. इससे संभावित खरीदारों को एक ऐसी घटना का सामना करना पड़ता है, जिसे आमतौर पर रेंज एंग्जायटी कहा जाता है. 

अब अल्ट्रावॉयलेट ने इलेक्ट्रिक व्‍हीकल रिचार्ज के लिए एक ऐसा समाधान पेश किया है, जो कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मालिकों के लिए रेंज एंग्जायटी यानी टेंशन को कम कर सकता है. यूवीएलवाईएनसी ( UVLYNC) नाम से लॉन्‍च की गई यह डिवाइस सभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को भारत में सभी एसी कार चार्जर और एसी  कार चार्जिंग स्टेशनों तक पहुंचने में सक्षम बनाता है. टाइप 2 चार्जिंग इंटरफेस, यह एसी कार चार्जर और टू-व्हीलर के बैटरी पैक के बीच एक एडाप्टर या लिंकेज के रूप में काम करता है. इसकी कीमत 2,999 रुपये है और इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. 

अल्ट्रावॉयलेट UVLYNC: सभी के लिए चार्जिंग

Advertisment

यूवीएलवाईएनसी ( UVLYNC) के लॉन्च पर बोलते हुए, अल्ट्रावॉयलेट के को-फाउंडर और सीटीओ, नीरज राजमोहन ने कहा कि एक सार्वभौमिक इंटरफेस प्रदान करके, यह सॉल्‍यूशन चार्जिंग संभावनाओं का विस्तार करता है और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने में अधिक आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है. जैसे-जैसे अधिक राइडर इलेक्ट्रिक व्‍हीकल की ओर मूव करते हैं, यूवीएलवाईएनसी ( UVLYNC)  न सिर्फ डेली चार्जिंग की आवश्यकताओं को आसान करेगा, बल्कि देश भर में एक इनक्‍लूजिव और मजबूत इलेक्ट्रिक इकोसिस्टम के विकास को भी गति देगा. 

डावर्सिफाइड चार्जिंग सॉल्‍यूशन

इस डिवाइस के साथ, देश में हर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर 4000 से ज्‍यादा एसी कार चार्जिंग स्टेशन और 100,000 से ज्‍यादा एसी टाइप 2 कार चार्जर तक पहुंच सकेगा. इस चार्जिंग इंटरफेस को सभी अल्‍ट्रावायलेट F77 ग्राहकों के लिए इंटर-सिटी टूरिंग को सक्षम करने के उद्देश्य से विकसित किया गया था. अल्‍ट्रावायलेट इंडस्‍ट्री में पहली कंपनी है, जो डावर्सिफाइड चार्जिंग सॉल्‍यूशन प्रदान करती है. नया यूवीएलवाईएनसी ( UVLYNC)  सिस्टम एक सुविधाजनक, स्‍टैंडर्डाइज्‍ड इंटरफेस प्रदान करता है, जिससे सभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मालिक एसी कार चार्जिंग स्टेशनों के आसानी से उपलब्ध नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं. जिसके चलते उनकी चार्जिंग संभावनाएं बहुत बढ़ जाती हैं. 

Electric Vehicles EV Electric Bikes Charging Stations