scorecardresearch

Eveium Electric Scooter: Cosmo, Comet और Czar ई-स्कूटर भारत में लॉन्च, 150 किमी रेंज के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Electric Scooter: Cosmo इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.44 लाख रुपये, Comet की कीमत 1.92 लाख रुपये और Czar की कीमत 2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

Electric Scooter: Cosmo इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.44 लाख रुपये, Comet की कीमत 1.92 लाख रुपये और Czar की कीमत 2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Eveium Electric Scooter

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Eveium ने भारत में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं.

Eveium Electric Scooter: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Eveium ने भारत में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिनका नाम Cosmo, Comet और Czar है. Cosmo इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.44 लाख रुपये, Comet इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.92 लाख रुपये और Czar इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इन ई-स्कूटर्स के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है. आप इन्हें ईवीयम डीलरशिप पर 999 रुपये का भुगतान बुक कर सकते हैं.

Cosmo इलेक्ट्रिक स्कूटर

publive-image
Advertisment

Cosmo इलेक्ट्रिक स्कूटर 2000 W मोटर के साथ आता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटे है. यह सिंगल चार्ज में 80 किमी तक की दूरी तय कर सकता है. कंपनी का दावा है कि स्कूटर का 30Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो सकता है. यह स्कूटर पांच रंगों में उपलब्ध है- ब्राइट ब्लैक, चेरी रेड, लेमन येलो, व्हाइट, ब्लू और ग्रे.

Eveium Comet ई-स्कूटर

Eveium Comet ई-स्कूटर में 3000 W मोटर के साथ 50Ah का बैटरी पैक मिलता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे है. वहीं, सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. कंपनी का दावा है कि इसे 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. Comet ई-स्कूटर छह कलर ऑप्शन में आता है: शाइनी ब्लैक, मैट ब्लैक, वाइन रेड, रॉयल ब्लू, बेज और व्हाइट.

Czar इलेक्ट्रिक स्कूटर

publive-image

Czar इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो इसमें 42Ah की बैटरी मिलती है. वहीं, इसमें 4000 W पर रेटेड तीनों में से सबसे शक्तिशाली मोटर दी गई है. स्कूटर की टॉप स्पीड Comet के समान है- 85 किमी प्रति घंटे. सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 150 किमी तक की दूरी तय कर सकता है. इसकी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 4 घंटे लगते हैं. यह स्कूटर ग्लॉसी ब्लैक, मैट ब्लैक, ग्लॉसी रेड, लाइट ब्लू, मिंट ग्रीन और व्हाइट कलर में उपलब्ध हैं.

मिलेंगे ये फीचर्स

तीनों स्कूटरों में तीन ड्राइव मोड (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट), कीलेस स्टार्ट, एंटी-थेफ्ट फीचर, एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, मोबाइल कनेक्टिविटी, फाइंड माई व्हीकल फीचर, रियल-टाइम ट्रैकिंग, ओवर-स्पीड अलर्ट, जियोफेंसिंग समेत कई फीचर्स मिलते हैं. Comet और Czar में एक अतिरिक्त रिवर्स मोड मिलता है.

(Rajkamal Narayanan)

Auto Industry Electric Vehicles