scorecardresearch

Q3 से व्हीकल इंडस्ट्री में लौट सकती है तेजी, ग्राहकों को BS-VI टेक्नोलॉजी समझने में लग जाएंगी दो तिमाही: Toyota

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota) को इस साल की तीसरी तिमाही से वाहन उद्योग में तेजी लौटने की उम्मीद है.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota) को इस साल की तीसरी तिमाही से वाहन उद्योग में तेजी लौटने की उम्मीद है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Expect auto sales to pick up in third quarter of 2020: Toyota Kirloskar

Image: Reuters

Expect auto sales to pick up in third quarter of 2020: Toyota Kirloskar Image: Reuters

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota) को इस साल की तीसरी तिमाही से वाहन उद्योग में तेजी लौटने की उम्मीद है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि एक अप्रैल से नए उत्सर्जन मानक BS6 लागू होने जा रहे हैं. ऐसे में उपभोक्ता नई उत्सर्जन प्रौद्योगिकी और इसके कारण लागत में हुई वृद्धि को समझने की कोशिश करेंगे.

Advertisment

कंपनी ने हाल ही में अपने लोकप्रिय बहुद्देश्यीय वाहन (MPV) इनोवा क्रिस्टा का BS6 एडिशन पेश किया है. कंपनी इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत में फॉर्च्यूनर जैसे मॉडलों का डीजल वेरिएंट भी बाजार में उतारने लगेगी.

कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने कहा कि उपभोक्ताओं को नई टेक्नोलॉजी समझने में कम-से-कम पहली दो तिमाही लगेगी. चूंकि बुनियाद मजबूत है, तीसरी तिमाही से तेजी आने लगेगी. उल्लेखनीय है कि पिछले साल व्हीकल इंडस्ट्री में दो दशक की सबसे बड़ी गिरावट आई है.

Renault खाली कर रही है Duster का स्टॉक, 1.5 लाख रु तक सस्ते में खरीदने का मौका

ग्राहकों पर नहीं डालेंगे लागत वृद्धि का पूरा बोझ

सोनी ने कहा कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नई टेक्नोलॉजी की लागत का पूरा बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डालकर कुछ हिस्से का खुद वहन करने का निर्णय लिया है. उन्होंने इनोवा क्रिस्टा के BS6 वेरिएंट का उदाहरण देते हुए कहा कि सबसे मुख्य चुनौती है कि यदि हम पूरी लागत का बोझ बाजार पर डालते तो यह बड़ी वृद्धि होती. यदि ऐसा होता तो उपभोक्ताओं के लिए इसे पचा पाना मुश्किल हो जाता. अत: हमने लागत वृद्धि का 50 फीसदी से कम ही बोझ उपभोक्ताओं पर डालने का निर्णय लिया. सोनी ने कहा कि हालांकि हम कब तक इस अतिरिक्त बोझ का वहन कर सकेंगे, यह बड़ा सवाल है.

Toyota India