/financial-express-hindi/media/post_banners/vhQzgyJNY4NbLtSrdf2D.jpg)
बीते महीने यानी अगस्त में देश में गाड़ियों की बिक्री कुल मिलााकर 8 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है. हालांकि कोविड से पहले के स्तर के मुकाबले यह अब भी 7 फीसदी कम है. यह जानकारी गाड़ियों के विक्रेताओं के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों में सामने आई है. FADA द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2022 के दौरान देश भर में कुल मिलाकर 15,21,490 वाहन बिके, जबकि इसके पिछले साल यानी अगस्त 2021 में यह आंकड़ा 14,04,704 था. इस हिसाब से अगस्त में वाहनों की कुल बिक्री 8.31 फीसदी बढ़ी है. लेकिन कोविड-19 महामारी से पहले यानी अगस्त 2019 के मुकाबले यह अब भी करीब 7 फीसदी कम है.
पैसेंजर वेहिकल्स की बिक्री 6.51% बढ़ी
FADA के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अगस्त महीने में पैसेंजर वेहिकल्स (PV) की रिटेल बिक्री 2,74,448 रही, जबकि अगस्त 2021 में यह बिक्री 2,57,672 रही थी. इस हिसाब से पिछले साल के मुकाबले इस साल समान की अवधि में PV की बिक्री में 6.51 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. लेकिन एक दिलचस्प आंकड़ा यह है कि अगस्त 2022 में PV की बिक्री में कोविड के पहले वाले साल की इसी अवधि यानी अगस्त 2019 के मुकाबले 40 फीसदी से भी ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. यह तेजी बताती है कि इस साल फेस्टिवल सीज़न में गाड़ियों की मांग बेहद तेजी से बढ़ने वाली है. दोपहिया वाहनों की रिटेल बिक्री का आंकड़ा अगस्त 2022 में 10,74,266 का रहा. जबकि पिछले साल अगस्त 2021 में यह आंकड़ा 9,89,969 रहा था. पिछले साल के मुकाबले इस साल समान की अवधि में दोपहिया वाहनों की रिटेल बिक्री में 8.52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Kinetic Green Zing ई-स्कूटर भारत में लॉन्च, 60 किमी टॉप स्पीड के साथ 125km रेंज का दावा
FADA ने बताया कि इस साल अगस्त महीने में तिपहिया वाहनों (three-wheeler) की रिटेल बिक्री सबसे अधिक 83.14 फीसदी बढ़ी. अगस्त 2022 में तिपहिया वाहनों की रिटेल बिक्री 56,313 इकाई रही जबकि अगस्त 2021 में यह आकड़ा 30,748 इकाई था. कमर्शियल व्हीकल (CV) की बिक्री भी बीते महीने यानी अगस्त 2022 में 24.12 फीसदी की वृद्धि के साथ 67,158 इकाई रही. जबकि अगस्त 2021 में यह आंकड़ा 54,107 इकाई था. FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि अगस्त की रिटेल बिक्री उत्साहजनक नहीं है और डीलरों को इससे अधिक की अपेक्षा थी. उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी के साथ त्योहार के सीजन में अच्छी शुरुआत होने की उम्मीद थी.