scorecardresearch

मेड इन इंडिया Jeep Wrangler मिलेगी सस्ती, प्री-बुकिंग शुरू; 15 मार्च को हो रही है लॉन्च

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप भारत में अपनी मशहूर एसयूवी Jeep Wrangler के नए वर्जन को लाने जा रही है.

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप भारत में अपनी मशहूर एसयूवी Jeep Wrangler के नए वर्जन को लाने जा रही है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
fca india will launch Jeep Wrangler now a Make-In-India SUV on this date check here Jeep Wrangler launch data and price expectations

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप भारत में अपनी मशहूर एसयूवी Jeep Wrangler के नए वर्जन को लाने जा रही है. पिछले महीने जनवरी 2022 में FCA India ने भारत में ही गाड़ियों को असेंबल करने और नए वर्जन लाने की योजना सार्वजनिक की थी. 23 फरवरी को ग्रुप कंपनी ने अपने दूसरे वैश्विक प्रॉडक्ट Jeep Wrangler का एलान किया है जो कि Made In India है. उसका निर्माण पुणे के समीप स्थित रंजनगांव प्लांट में किया गया है. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस प्लांट से दो अन्य प्रॉडक्ट्स जल्द ही लांच किए जाएंगे. जीप इंडिया का कहना है कि ऑफिशियली Jeep Wrangler को 15 मार्च को लांच किया जाएगा. हालांकि देश भर में स्थित 26 जीप डीलरशिप्स के जरिए इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है.

प्राइस और स्पेशिफिकेशंस की बात करें तो इसका खुलासा लांच होने पर ही पता चल सकेगा. हालांकि इसे स्थानीय स्तर पर बनाया जा रहा है यानी कि इसका निर्माण देश में ही किया जा रहा है तो Jeep Wrangler की एक्स-शोरूम कीमत 55 लाख हो सकती है. वर्तमान में एसयूवी की कीमत 63.49 लाख रुपये से शुरू होती है.

Advertisment

निवेश पर सालाना रिटर्न की गारंटी, क्या है एलआईसी की नई पॉलिसी ‘बीमा ज्योति’ की खासियत

लैंड रोवर और मर्सिडीज से मिलेगी कड़ी टक्कर

अपने सीकेडी अवतार में Wrangler में डीजल इंजन हो सकता है जिससे ईंधन पर खर्च कम हो और बेटर लो-एंड टॉर्क मिले. सीकेडी (कंप्लीटली नॉक्ड डाउन) का मतलब है कि किसी कार या बाइक के पार्ट्स को आयात कर स्थानीय स्तर पर प्लांट में असेंबल कर फाइनल प्रॉडक्ट तैयार किया जाए. कंपटीशन की बात करें तो Jeep Wrangler को लैंड रोवर से कड़ी टक्कर मिल सकती है. इसके अलावा इसे मर्सिडीज-एएमडी जी63 मॉडल से भी कड़ी टक्कर मिल सकती है.

नए मॉडल में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की उम्मीद

वर्तमान में Jeep Wrangler का जो मॉडल देश में उपलब्ध है वह बीएस6 है. इसमें 4 सिलिंडर, 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जिससे 266hp का पॉवर और 400Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है. नई एसयूवी में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हो सकता है. जीप इंडिया इस समय Wrangler Unlimited और Rubicon वर्जन्स की बिक्री करती है.

Jeep India