scorecardresearch

सस्ते में खरीद सकते हैं Honda City, Amaze, BR-V जैसी कारें, 5 लाख रु तक की है छूट

होंडा (Honda) की कारों पर फरवरी माह का ऑफर चल रहा है.

होंडा (Honda) की कारों पर फरवरी माह का ऑफर चल रहा है.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
February offer on honda cars, upto 5 lakh rupee discount on honda cars like city, amaze, BR-V, Civic, CR-V, Jazz, WR-V

February offer on honda cars, upto 5 lakh rupee discount on honda cars like city, amaze, BR-V, Civic, CR-V, Jazz, WR-V

होंडा (Honda) की कारों पर फरवरी माह का ऑफर चल रहा है. इसके तहत होंडा सिटी, अमेज, सिविक, CR-V, WR-V जैसी कारों को 5 लाख रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है. अगर आपके पास कोई पुरानी कार है तो आप एक्सेंचज ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं. इसमें अतिरिक्त डिस्काउंट भी उपलब्ध है. इसके अलावा चुनिंदा मॉडल्स पर एक्सटेंडेड वारंटी, एक्सेसरीज और होंडा केयर मेंटीनेंस प्रोग्राम की भी पेशकश की जा रही है. कुछ कारों के मामले में छूट 2019 और 2020 ईयर दोनों तरह के मॉडल्स और BSVI मॉडल्स पर भी है. होंडा के ऑफर का फायदा 29 फरवरी 2020 तक लिया जा सकता है. आइए जानते हैं होंडा की किस कार पर कितना डिस्काउंट उपलब्ध है…

Honda Amaze

Advertisment

होंडा अमेज 2019 मॉडल पर 42000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. इस कार के ACE BSIV एडिशन को छोड़ अन्य सभी मॉडल्स के मामले में पुरानी कार के एक्सचेंज पर चौथे और 5वें साल की 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है. 30000 रुपये का अतिरिक्त डिस्कांउट भी है. ​एक्सचेंज ऑफर के बिना नई Amaze खरीदने पर 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी और 3 साल के लिए 16000 रुपये का होंडा केयर मेंटीनेंस प्रोग्राम का लाभ लिया जा सकता है.

होंडा अमेज के साल 2020 मॉडल्स के मामले में Ace एडिशन BSIV को छोड़ अन्य सभी पर पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 12000 रुपये की चौथे और 5वें साल की एक्सटेंडेट वारंटी और 20000 रुपये की अतिरिक्त छूट है. एक्सचेंज के बिना नई अमेज खरीदने पर 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी और 3 साल के लिए 8000 रुपये का होंडा केयर मेंटीनेंस प्रोग्राम का फायदा लिया जा सकता है.

ACE एडिशन BSIV 2019 मॉडल Amaze के मामले में पुरानी कार के बदले नई अमेज खरीदने पर 30000 रुपये की अतिरिक्त छूट और एक्सचेंज के बिना नई कार लेने पर 3 साल के लिए 16000 रुपये का होंडा केयर मेंटीनेंस प्रोग्राम मिल रहा है.

होंडा अमेज साल 2020 BSVI मॉडल्स पर पुरानी कार एक्सचेंज कर नई अमेज खरीदने पर चौथे और पांचवें साल की 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी और 20000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है. बिना एक्सचेंज के नई अमेज लेने पर 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी और 3 साल के लिए 8000 रुपये का होंडा केयर मेंटिनेंस प्रोग्राम मिल रहा है.

Honda CR-V

इस कार पर 5 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. साल 2018 और 2019 के डीजल 1.6 4WD 9AT मॉडल पर 5 लाख रुपये तक की नकद छूट और गारंटीड वैल्यू बायबैक मिल रहा है.

Hyundai खाली कर रही है स्टॉक; CRETA, GRAND i10 NIOS जैसी कारों पर हैं 2.5 लाख रु तक के फायदे

Honda City

इस कार पर 72000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. होंडा सिटी के 2019 ईयर मॉडल के सभी BS IV मॉडल्स और पेट्रोल SV MT/V MT/V CVT- BS VI मॉडल्स पर 32000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज पर 30000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट है.

वहीं 2019 ईयर पेट्रोल VX MT/VX CVT/ZX MT/ZX CVT- BSVI मॉडल्स पर 37000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज पर 35000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट है.

2020 ईयर मॉडल वाली होंडा सिटी के सभी BSIV मॉडल्स पर 32000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज पर 30000 रुपये की अतिरिक्त छूट है.

2020 ईयर पेट्रोल SV MT/V MT/V CVT— BSVI मॉडल्स पर 25000 रुपये तक की नकद छूट और एक्सचेंज पर 20000 रुपये की अतिरिक्त छूट है. VX MT/VX CVT/ZX MT/ZX CVT— BSVI मॉडल्स पर 37000 रुपये तक की नकद छूट और एक्सचेंज पर 35000 रुपये की अतिरिक्त छूट है.

Honda Civic

इस कार पर 2.50 लाख रुपये तक के फायदों का लाभ लिया जा सकता है. 2019 ईयर मॉडल के मामले में सभी डीजल वेरिएंट पर 2.50 लाख रुपये तक, पेट्रोल V CVT मॉडल पर 1.25 लाख रुपये तक की नकद छूट है. पेट्रोल VX CVT मॉडल पर 1 लाख रुपये तक की छूट और कार एक्सचेंज पर 25000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट है. पेट्रोल ZX CVT मॉडल पर 50000 रुपये तक की नकद छूट और एक्सचेंज पर 25000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंंट है. सिविक के 2020 ईयर मॉडल के मामले में सभी डीजल मॉडल्स पर 2 लाख रुपये तक की नकद छूट की पेशकश की जा रही है.

Honda BR-V

इस गाड़ी पर 1.10 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. Honda BR-V के 2019 ईयर मॉडल्स के मामले में S MT पेट्रोल/VX MT पेट्रोल को छोड़ अन्य सभी पेट्रोल/डीजल मॉडल्स ​पर पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 33500 रुपये तक की नकद छूट, 50000 रुपये की अतिरिक्त छूट, 26500 रुपये की एक्सेसरीज मिल रही है. एक्सचेंज के बिना नई कार खरीदने पर 33500 रुपये तक की नकद छूट, 36500 रुपये की एक्सेसरीज दी जा रही है. S MT पेट्रोल/VX MT पेट्रोल BR-V 2019 ईयर मॉडल पर एक्सचेंज के तहत 50000 रुपये की अतिरिक्त छूट का फायदा लिया जा सकता है.

Honda BR-V के 2020 ईयर पेट्रोल मॉडल के मामले में S MT पेट्रोल/VX MT पेट्रोल को छोड़ अन्य सभी मॉडल्स पर पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 28500 रुपये तक की नकद छूट, 45000 रुपये की अतिरिक्त छूट और 26500 रुपये की एक्सेसरीज दी जा रही है. बिना एक्सचेंज नई गाड़ी लेने पर 28500 रुपये तक की नकद छूट और 31500 रुपये की एक्सेसरीज का फायदा लिया जा सकता है. S MT पेट्रोल/VX MT पेट्रोल BR-V के 2020 ईयर मॉडल पर एक्सचेंज के तहत 40000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है.

Jazz और WR-V

कार का नाममॉडल ईयरकैश डिस्काउंट
एक्सचेंज पर अतिरिक्त डिस्काउंट
Jazz201925000 रु तक25000 रु तक
202020000 रु तक20000 रु तक
WR-V201925000 रु तक20000 रु तक
202020000 रु तक15000 रु तक
Honda Cars India