scorecardresearch

Maruti Alto पर कर सकते हैं 43000 रु की बचत, WagonR 37500 रु तक सस्ते में खरीदने का मौका

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों पर फरवरी ऑफर का एलान हो चुका है.

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों पर फरवरी ऑफर का एलान हो चुका है.

author-image
FE Online
New Update
February offer on maruti suzuki cars, you can save upto 43000 rupee on maruti cars like alto, wagonR, celerio, S-Presso and eeco

February offer on maruti suzuki cars, you can save upto 43000 rupee on maruti cars like alto, wagonR, celerio, S-Presso and eeco

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों पर फरवरी ऑफर का एलान हो चुका है. ऑफर के तहत Alto, वैगनआर, सिलेरियो, एस्प्रेसो जैसी कारों पर 43000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. लिमिटेड स्टॉक पर अतिरिक्त ऑफर्स भी उपलब्ध हैं. इन सभी ऑफर्स की पेशकश मारुति सुजुकी के डीलर्स की ओर से की जा रही है.

Advertisment

फरवरी ऑफर में मारुति की वैगन आर पर 32500 रुपये की बचत की जा सकती है. सिलेरियो पर 42000 रुपये, ईको पर 37000 रुपये, Alto पर 43000 रुपये और एस्प्रेसो पर 27500 रुपये की बचत की जा सकती है.

बचत में क्या-क्या शामिल

कुल बचत में चुनिंदा मॉडल्स और वेरिएंट्स पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा सरकारी व कॉरपोरेट इंप्लॉइज के लिए कुछ मॉडल्स व वेरिएंट्स पर ISL ऑफर शामिल हैं. ये बचत नई Alto, सिलेरियो पेट्रोल, एस्प्रेसो, वैगनआर पेट्रोल और ईको के सभी वेरिएंट पर की जा सकती है.

नई Vitara Brezza और Ignis अगले सप्ताह होंगी लॉन्च, मिलेगा BS-VI पेट्रोल इंजन

29 फरवरी तक रहेगा ऑफर

लिमिटेड स्टॉक पर अतिरिक्त ऑफर्स केवल 2019 में बनी कारों के लिए उपलब्ध है. सभी ऑफर 29 फरवरी 2020 तक मान्य हैं. पांचों गाड़ियों की मौजूदा एक्स शोरूम दिल्ली कीमत इतने रुपये से शुरू है-

Alto- 2,94,800 रुपये

Celerio- 4,41,200 रुपये

WagonR- 4,45,500 रुपये

S-Presso- 3,70,500 रुपये

Eeco- 3,80,800 रुपये

(नोट: ऑफर और बचत अलग-अलग शहरों और वेरिएंट पर अलग-अलग हो सकते हैं. अ​धिक जानकारी के लिए अपने निकटतम मारुति सुजुकी डीलर से संपर्क करें.)

Maruti Suzuki