/financial-express-hindi/media/post_banners/FnCz89FGvJgXIRdTwFCG.jpg)
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों पर फरवरी ऑफर का एलान हो चुका है. ऑफर के तहत Alto, वैगनआर, सिलेरियो, एस्प्रेसो जैसी कारों पर 43000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. लिमिटेड स्टॉक पर अतिरिक्त ऑफर्स भी उपलब्ध हैं. इन सभी ऑफर्स की पेशकश मारुति सुजुकी के डीलर्स की ओर से की जा रही है.
फरवरी ऑफर में मारुति की वैगन आर पर 32500 रुपये की बचत की जा सकती है. सिलेरियो पर 42000 रुपये, ईको पर 37000 रुपये, Alto पर 43000 रुपये और एस्प्रेसो पर 27500 रुपये की बचत की जा सकती है.
बचत में क्या-क्या शामिल
कुल बचत में चुनिंदा मॉडल्स और वेरिएंट्स पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा सरकारी व कॉरपोरेट इंप्लॉइज के लिए कुछ मॉडल्स व वेरिएंट्स पर ISL ऑफर शामिल हैं. ये बचत नई Alto, सिलेरियो पेट्रोल, एस्प्रेसो, वैगनआर पेट्रोल और ईको के सभी वेरिएंट पर की जा सकती है.
नई Vitara Brezza और Ignis अगले सप्ताह होंगी लॉन्च, मिलेगा BS-VI पेट्रोल इंजन
29 फरवरी तक रहेगा ऑफर
लिमिटेड स्टॉक पर अतिरिक्त ऑफर्स केवल 2019 में बनी कारों के लिए उपलब्ध है. सभी ऑफर 29 फरवरी 2020 तक मान्य हैं. पांचों गाड़ियों की मौजूदा एक्स शोरूम दिल्ली कीमत इतने रुपये से शुरू है-
Alto- 2,94,800 रुपये
Celerio- 4,41,200 रुपये
WagonR- 4,45,500 रुपये
S-Presso- 3,70,500 रुपये
Eeco- 3,80,800 रुपये
(नोट: ऑफर और बचत अलग-अलग शहरों और वेरिएंट पर अलग-अलग हो सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम मारुति सुजुकी डीलर से संपर्क करें.)