/financial-express-hindi/media/post_banners/GZcnsQiXo1XTVC0Kf1Gl.jpg)
Citroen C3 Aircross भारतीय बाजार में अपने सेगमेंट की पहली कार है जो 5 सीटर और 7 सीटर विकल्प में उपलब्ध है. (Express Photo)
Citroen C3 Aircross Off Up To Rs 55000, Festival Discounts: सिट्रोएन ने अपनी लेटेस्ट SUV सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) को इस महीने की शुरुआत में (5 अक्टूबर को) लॉन्च किया था. फेस्टिवल सीजन में सिट्रोएन की नई C3 Aircross पर 55,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. भारतीय बाजार में Citroen C3 Aircross अपने सेगमेंट की पहली कार है जो 5 सीटर और 7 सीटर विकल्प में उपलब्ध है. रिपोर्ट्स की मानें तो हाल के दिनों में मिल रही छूट में फेस्टिवल ऑफर, कॉर्पोरेट बोनस, कैश डील और एक्सचेंज ऑफर शामिल है.
Citroen C3 Aircross की कीमत रेंज और मुकाबला
नई सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस एक मिड-साइज SUV है, जिसका मुकाबला अपने सेगमेंट सबसे अधिक बिकने वाली हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos), मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara), टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder), स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq), एमजी एस्टर (MG Astor) और फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun) जैसी गाड़ियों से है. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की कीमत 9.99 लाख रुपये से 12.76 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है. 5 सीटर विकल्प में इस कार की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 12.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. 7 सीटर विकल्प की कीमत 11.69 लाख रुपये से 12.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
Citroen C3 Aircross: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस फिलहाल पेट्रोल वर्जन में आती है. इसमें 3-सिलेंडर 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प के साथ 109bhp पावर और 190Nm टॉर्क जनरेट करता है. फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो C3 Aircross SUV एक लीटर पेट्रोल के इस्तेमाल से 18.5 किलोमीटर माइलेज (ARAI सर्टिफाइड) देने में सक्षम है.
Citroen Festival discounts: केयर फेस्टिवल ऑफर
सिट्रॉएन ने केयर फेस्टिवल लॉन्च किया है, जो ग्राहकों को कॉम्प्लिमेंट्री 40-पॉइंट व्हीकल हेल्थ पैकेज, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट पर सुनिश्चित उपहार, कार केयर उत्पादों पर 15 फीसदी की छूट, चुनिंदा एक्सेसरीज पर 10 फीसदी की छूट और लेबर चार्ज पर 10 फीसदी की छूट जैसे बेनिफिट मिल रहे हैं.
Citroen Festival discounts: C3 हैचबैक कार के लिए पीस ऑफ माइंड डील
इसके अलावा ग्राहक सिट्रोएन C3 हैचबैक खरीदने और 2024 में ईएमआई या किस्त का भुगतान करने के लिए इस डील का विकल्प चुन सकते हैं. पीस ऑफ माइंड डील में 5 साल/50,000 किलोमीटर के शेड्यूल्ड मेंटेनेंस और 5 साल/1 लाख किलोमीटर के लिए एक्सटेंडेड वारंटी जैसे तमाम मेंटेनेंस प्रोग्राम के तहत फायदे भी मिलते हैं.