scorecardresearch

Festive Sale: Honda की कारों पर 2.50 लाख रुपये तक ऑफर, 31 अक्टूबर तक है मौका

त्योहारी सीजन में कंपनी होंडा सिटी, अमेज, सिविक समेत कई मॉडलों पर आकर्षक ऑफर दे रही है. इनका लाभ कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर लिया जा सकता है.

त्योहारी सीजन में कंपनी होंडा सिटी, अमेज, सिविक समेत कई मॉडलों पर आकर्षक ऑफर दे रही है. इनका लाभ कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर लिया जा सकता है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
The Great Honda Fest, Festive sale, exciting offers on honda cars, honda city, amaze, Jazz, civic, WR-V,

The Great Honda Fest: त्योहारी सीजन में कार नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो होंडा की कारों पर 2.50 लाख रुपये तक का ऑफर मिल रहा है. दरअसल, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने अपने वार्षिक उत्सव 'द ग्रेट होंडा फेस्ट' का एलान कर दिया है. यह फेस्ट उन ग्राहकों के लिए है, जो इस त्योहारी सीजन में नई कारें खरीदने की योजना बना रहे हैं. त्योहारी सीजन में कंपनी होंडा सिटी, अमेज, सिविक समेत कई मॉडलों पर आकर्षक ऑफर दे रही है. इन ऑफर्स का लाभ देशभर में कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर लिया जा सकता है. यह ऑफर 31 अक्टूबर, 2020 तक के लिए मान्य है.

नई होंडा कार खरीदने पर क्या है ऑफर?

होंडा ग्राहकों को यह ऑफर नई कार खरीद पर कैश डिस्काउंट, एक्सटेंडेड वारंटी और होंडा केयर मेंटेनेंस प्रोग्राम के रूप में दे रही है. मौजूदा होंडा ग्राहक यदि अपनी पुरानी होंडा कार बेचते हैं तो उनके लिए लॉयल्टी बोनस और विशेष एक्सचेंज लाभों के अतिरिक्त फायदे भी उपलब्ध हैं. कंपनी ने कई बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के साथ भी साझेदारी की है, जिससे ग्राहकों को 100 फीसदी तक ऑन-रोड फाइनेंस, कम ईएमआई पैकेज और लंबी अवधि के लोन प्रदान किए जा सकें.

Advertisment

Honda H’ness CB350: कीमत 1.85 लाख रु से शुरू, रॉयल एनफील्ड की Classic 350 और Bullet 350 से है टक्कर

ब्रांडऑफर 
होंडा अमेज47,000 रुपये तक
5th जेन होंडा सिटी30,000 रुपये तक
होंडा जैज़40,000 रुपयेतक
होंडा डब्ल्यूआर-वी40,000 रुपये तक
होंडा सिविक2,50,000 रुपये तक

नई कारों की मांग में आएगी तेजी

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्स, राजेश गोयल ने बताया कि त्योहारी सीजन को ग्राहकों के लिए फायदेमंद बनाने के मद्देनजर हमने यह ग्रेट होंडा फेस्ट पेश किया है. फेस्ट में कंपनी अपनी कारों पर बेहद शानदार ऑफर पेश कर रही है. कार की खरीदारी का यह सबसे अच्छा समय है.

गोयल का कहना है कि कोविड19 महामारी संकट के दौरान, जहां पर्सनल कार की मांग में तेजी आई है, ऐसे में यकीन है कि ग्राहकों को यह ऑफर पसंद आएंगे और इससे नई कारों की मांग में तेजी आएगी.

Honda Cars India