/financial-express-hindi/media/post_banners/HwKPcLQ82b2rShZQfwnJ.webp)
पुणे स्थित यूटिलिटी व्हीकल मैन्युफैक्चरर Force Motors ने भारतीय बाजार में अपनी नई Urbania वैन पेश की है.
Force Urbania van launched in India: पुणे स्थित यूटिलिटी व्हीकल मैन्युफैक्चरर Force Motors ने भारतीय बाजार में अपनी नई Urbania वैन पेश की है. नई Force Urbania को भारत में 28.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह वैन कई व्हीलबेस विकल्पों में उपलब्ध होगी. इसे 10-सीटर, 13-सीटर और 17-सीटर जैसे अलग-अलग वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा. यहां हमने इसके अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमतों की पूरी जानकारी दी है. आइए जानते हैं इसमें क्या खास है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/xo4O9GgD4FSeddJ7eANM.webp)
टेक कंपनियों में जारी है छंटनी का दौर, नौकरी खतरे में पड़े तो घबराएं नहीं, ऐसे करें हालात का सामना
Force Urbania: अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमतें
फोर्स मोटर्स नई Urbania वैन को तीन वेरिएंट में पेश कर रही है. मीडियम व्हीलबेस (13-सीटर) वैरिएंट की कीमत 28.99 लाख रुपये है, शॉर्ट व्हीलबेस (10-सीटर) वैरिएंट की कीमत 29.50 लाख रुपये है, जबकि वैन के टॉप-स्पेक लॉन्ग व्हीलबेस (17-सीटर) वैरिएंट की कीमत 31.25 लाख रुपये है रखी गई है. ये सभी कीमतें पूरे भारत में एक्स-शोरूम पर हैं.
Force Urbania वैरिएंट्स | कीमत (एक्स-शोरूम) |
13-सीटर | 28.99 लाख रुपये |
10-सीटर | 29.50 लाख रुपये |
17-सीटर | 31.25 लाख रुपये |
Force Urbania: इंजन स्पेसिफिकेशन
/financial-express-hindi/media/post_attachments/OUxHVaQK1UeNnccVzRQZ.webp)
नई Force Urbania में मर्सिडीज-derived 2.6-लीटर CR ED TCIC डीजल इंजन दिया गया है. यह मोटर 114 बीएचपी और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
2023 Tata Tigor EV भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 315 किमी, कीमत और फीचर्स समेत पूरी डिटेल
Force Urbania: फीचर्स और सेफ्टी
/financial-express-hindi/media/post_attachments/7ucRtz0RLuKUHbhvtMCP.webp)
फ़ीचर्स की बात करें तो Force Urbania में LED DRLs के साथ एक ऑल-LED हेडलैम्प, LED टेल लैम्प्स, एंड्रॉयड ऑटो और Apple कारप्ले के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिए गए हैं. सेफ्टी फीचर्स के रूप में इसमें एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरे के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है.
(Article - Shakti Nath Jha)