scorecardresearch

Force Urbania वैन भारत में लॉन्च, मिलेंगे 10, 13 और 17 सीटर वैरिएंट, क्या है इनकी कीमत?

फोर्स मोटर्स नई Urbania वैन को तीन वेरिएंट में पेश कर रही है. इसके मीडियम व्हीलबेस (13-सीटर) वैरिएंट की कीमत 28.99 लाख रुपये है.

फोर्स मोटर्स नई Urbania वैन को तीन वेरिएंट में पेश कर रही है. इसके मीडियम व्हीलबेस (13-सीटर) वैरिएंट की कीमत 28.99 लाख रुपये है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Force Urbania van

पुणे स्थित यूटिलिटी व्हीकल मैन्युफैक्चरर Force Motors ने भारतीय बाजार में अपनी नई Urbania वैन पेश की है.

Force Urbania van launched in India: पुणे स्थित यूटिलिटी व्हीकल मैन्युफैक्चरर Force Motors ने भारतीय बाजार में अपनी नई Urbania वैन पेश की है. नई Force Urbania को भारत में 28.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह वैन कई व्हीलबेस विकल्पों में उपलब्ध होगी. इसे 10-सीटर, 13-सीटर और 17-सीटर जैसे अलग-अलग वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा. यहां हमने इसके अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमतों की पूरी जानकारी दी है. आइए जानते हैं इसमें क्या खास है.

publive-image
Advertisment

टेक कंपनियों में जारी है छंटनी का दौर, नौकरी खतरे में पड़े तो घबराएं नहीं, ऐसे करें हालात का सामना

Force Urbania: अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमतें

फोर्स मोटर्स नई Urbania वैन को तीन वेरिएंट में पेश कर रही है. मीडियम व्हीलबेस (13-सीटर) वैरिएंट की कीमत 28.99 लाख रुपये है, शॉर्ट व्हीलबेस (10-सीटर) वैरिएंट की कीमत 29.50 लाख रुपये है, जबकि वैन के टॉप-स्पेक लॉन्ग व्हीलबेस (17-सीटर) वैरिएंट की कीमत 31.25 लाख रुपये है रखी गई है. ये सभी कीमतें पूरे भारत में एक्स-शोरूम पर हैं.

Force Urbania वैरिएंट्सकीमत (एक्स-शोरूम)
13-सीटर 28.99 लाख रुपये
10-सीटर 29.50 लाख रुपये
17-सीटर31.25 लाख रुपये

Force Urbania: इंजन स्पेसिफिकेशन

publive-image

नई Force Urbania में मर्सिडीज-derived 2.6-लीटर CR ED TCIC डीजल इंजन दिया गया है. यह मोटर 114 बीएचपी और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

2023 Tata Tigor EV भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 315 किमी, कीमत और फीचर्स समेत पूरी डिटेल

Force Urbania: फीचर्स और सेफ्टी

publive-image

फ़ीचर्स की बात करें तो Force Urbania में LED DRLs के साथ एक ऑल-LED हेडलैम्प, LED टेल लैम्प्स, एंड्रॉयड ऑटो और Apple कारप्ले के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिए गए हैं. सेफ्टी फीचर्स के रूप में इसमें एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरे के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है.

(Article - Shakti Nath Jha)

Automobiles Auto Industry