scorecardresearch

2024 Skoda Superb: स्कोडा Superb के लेटेस्ट अवतार का हुआ ग्लोबल डेब्यू, अगले साल नई सेडान कार भारत में होगी लॉन्च?

नई Skoda Superb को छह इंजन विकल्प में पेश किया गया है. जिसमें चार पेट्रोल और दो डीजल विकल्प शामिल है. इसके अलावा पेट्रोल लाइनअप में माइल्ड-हाइब्रिड के साथ-साथ प्लग-इन हाइब्रिड यूनिट भी शामिल है.

नई Skoda Superb को छह इंजन विकल्प में पेश किया गया है. जिसमें चार पेट्रोल और दो डीजल विकल्प शामिल है. इसके अलावा पेट्रोल लाइनअप में माइल्ड-हाइब्रिड के साथ-साथ प्लग-इन हाइब्रिड यूनिट भी शामिल है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Fourth gen Skoda Superb

Fourth gen Skoda Superb: स्कोडा ने Superb के लेटेस्ट अवतार को कुछ नए फीचर्स, डिज़ाइन और इंजन स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किए. (Express Photo)

Skoda Superb's Latest Avatar: स्कोडा ने हाल ही में अपनी फोर्थ जनरेशन Superb का स्केच डिजाइन जारी किया था. अब कार बनाने वाली इस कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई प्रीमियम सेडान कार- स्कोडा Superb से पर्दा उठाया. स्कोडा ने Superb के लेटेस्ट अवतार को कुछ नए फीचर्स, डिज़ाइन और इंजन स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किए. विदेशी बाजार में यह कार स्टेशन वैगन फॉर्म (station wagon form) में भी उपलब्ध होगी.

2024 Skoda Superb: अपडेटेड डिजाइन

फोर्थ जनरेशन स्कोडा Superb में कुछ बदलाव किए गए हैं लेकिन पहचानने योग्य बटरफ्लाई फ्रंट ग्रिल, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और स्लीक एलईडी मैट्रिक्स बीम हेडलाइट्स दिए गए हैं. फ्रंट बम्पर को रिडिजाइन किया गया है जिसमें वाइडर और स्लीकर एयर डैम शामिल है, जो इसे एक क्लीनर लुक देता है. हालांकि इसमें फॉग लैंप नहीं दिया गया है. अपडेटेड एलॉय व्हील को छोड़कर, नई सेडान कार के साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisment

Also Read: चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक पंड्या, टीम इंडिया के स्कॉड में इस खिलाड़ी को मिली जगह

नई सेडान कार के रियर साइड में क्रिस्टलाइन एलीमेंट और स्लीकर एलईडी टेललाइट्स, रिडिज़ाइन बूट लिड और ऑडी की जैसी बम्पर मिलते हैं. मौजूदा Superb के समान एमक्यूबी प्लेटफॉर्म द्वारा रेखांकित होने के बावजूद, फोर्थ जनरेशन वाली Superb में 4912 मिमी पर 43 मिमी लॉन्गर और 1481 मिमी पर 12 मिमी टॉलर होगी. प्रोफाइल में कुछ बदलाव किए गए हैं नतीजतन 0.24 Cd के ड्रैग कॉफिशिएंट के साथ एयरोडायनामिक इंप्रूवमेंट देखने को मिलता है.

2024 Skoda Superb: इंजन स्पेसिफिकेशन

स्कोडा विदेशी बाजार में अपनी फोर्थ जनरेशन स्कोडा Superb को छह इंजन विकल्प में पेश करेगी, जिसका आउटपुट 150 bhp (110 किलोवाट) से 265bhp (195 किलोवाट) तक होगा. इंजन विकल्प में टर्बो पेट्रोल, डीजल, माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल और प्लग-इन हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल यूनिट शामिल हैं. यह फ्रंट-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन दोनों में पेशकश पर होगी.

प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन में 25.7kWh की बैटरी लगी है, ऐसे में इलेक्ट्रिक मोड में अधिकतम रेंज 100 किमी की है. बैटरी चार्ज करने के लिए 50kW डीसी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. हालांकि, प्लग-इन हाइब्रिड इंजन को खास तौर पर Superb के वैगन वर्जन में 'कॉम्बी' (Combi) के साथ पेश किया जाएगा. लेटेस्ड सेडान कार में लगे सभी इंजन विकल्प के साथ 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है.

Also Read: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होगा वर्चुअल क्वार्टरफाइनल, जो जीता उसकी वर्ल्डकप में चलती रहेगी सांसें

2024 Skoda Superb: भारत में कब होगी लॉन्च

फोर्थ जनरेशन Superb अगले साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. स्कोडा की ओर से भारतीय बाजार में नई सेडान कार की लॉन्च डेट की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है. उम्मीद हैं कि स्कोडा अपनी प्रीमियम सेडान को अगले साल की दूसरी छमाही में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) मॉडल के तहत विदेशी बाजार से देश में इंपोर्ट करेगी. लेटेस्ट स्कोडा Superb देश में आने पर बाजार में उपलब्ध टोयोटा कैमरी (Toyota Camry) को कड़ी टक्कर देगी.

Skoda Sedan