/financial-express-hindi/media/media_files/jkg6DiCXRfkW1aijncCW.jpg)
मारुति सुजुकी की 7 कारें, टाटा मोटर्स की दो और महिंद्रा स्कॉर्पियो टॉप में जगह पाने में कामयाब रहीं.
कार बनाने वाली कंपनियों के लिए 2024 की शुरुआत बेहतर रही. जनवरी महीने के दौरान देश भर में कुल 3,93,471 कारों की सेल हुई. सालाना आधार पर कारों की बिक्री में 14 फीसदी की वृद्धि हुई और 37% मंथली ग्रोथ दर्ज की गई. पिछले महीने बिकीं कारों में ये टॉप 10 गाड़ियां जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं. इनमें से ज्यादातर कारों की बिक्री सालाना आधार पर सकारात्मक रही. जनवरी 2024 में बिकीं टॉप 10 सेलिंग कारों को आइए एक नजर देखें.
Top 10 best selling cars in January: बलेनो का दबदबा कायम
जनवरी 2024 में मारुति बलेनो 19,630 यूनिट की मंथली सेल के साथ सबसे अधिक बिकने मॉडल बन गई. पिछले साल इसी अवधि की तुलना में सालाना आधार पर बलेनो की बिक्री में 20% की वृद्धि हुई है. जनवरी 2022 के दौरान मारुति ने 16,357 बलेनो सेल की थीं. जनवरी 2024 के लिए टॉप 10 लिस्ट में दूसरा स्थान टाटा पंच ने लिया है. इस दौरान 17,978 टाटा पंच कारें बिकीं हैं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 50% की वृद्धि हुई है.
पंच के बाद तीसरे स्थान पर वैगनआर (WagonR) थी, जिसने 17,756 यूनिट की कुल मासिक मात्रा दर्ज की. बात करें सालाना ग्रोथ की तो इस दौरान मारुति वैगनआर की बिक्री में 13% की गिरावट आई. पिछले साल इसी अवधि में 20,466 मारुति वैगनआर कारें बिकीं थी. जनवरी में टाटा मोटर्स ने अपने नेक्सॉन की 17,182 यूनिट बेचीं, जिससे 10% सालाना ग्रोथ हुई.
जनवरी 2024 में मारुति सुजुकी का रहा दबदबा
जनवरी 2024 में बेची गई टॉप 10 कारों की लिस्ट में सात मॉडलों के साथ मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में सर्वोच्च स्थान हासिल किया. पांचवें, छठे, सातवें और आठवें स्थान पर डिजायर, स्विफ्ट, ब्रेज़ा और अर्टिगा हैं. जिनकी पिछले महीने बिक्री क्रमशः 16,773 यूनिट, 15,370 यूनिट, 15,303 यूनिट और 14,632 यूनिट रिकॉर्ड की गईं. वैगनआर के अलावा स्विफ्ट को छोड़कर अन्य मॉडलों ने सालाना वृद्धि दर्ज की.
माहिंद्रा स्कॉर्पियो की सेल में रिकार्ड बढ़त
जनवरी 2024 में 14,293 यूनिट की मंथली बिक्री दर्ज करने के बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो ने नौवां स्थान हासिल किया. मिड साइज SUV ने सालाना आधार पर 64% की हाईएस्ट ग्रोथ दर्ज की. स्कॉर्पियो रेंज में स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन शामिल हैं. दसवां स्थान मारुति फ्रोंक्स ने 13,643 यूनिट की बिक्री के साथ हासिल किया.