/financial-express-hindi/media/media_files/WAQ7PNaWA1U6QI5rO1bi.jpg)
जनवरी 2024 में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 5 हैचबैक कारों की लिस्ट पर आइए नजर डालते हैं.
हैचबैक सेगमेंट की कारें ज्यादातर ग्राहकों की सबसे इच्छित बॉडी-स्टाइल नहीं हैं, यहां तक कि पहली बार कार खरीदने वालों के लिए भी नहीं. फिर भी इनमें से कुछ मंथली आधार पर हेल्दी सेल्स वाल्यूम की मात्रा में रेक करना जारी रखते हैं. देश भर में शोरूम पर कुल 3,93,471 कारें बेचीं गई. नतीजतन हैचबैक कार की बिक्री में सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़ोतरी और 37 फीसदी मंथली आधार पर बढ़त दर्ज की. पिछले कुछ सालों में हैचबैक मार्केट में काफी गिरावट आई है. जनवरी 2024 में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 5 हैचबैक कारों की लिस्ट पर आइए नजर डालते हैं.
ये हैं टॉप सेलिंग हैचबैक कार
मारुति बलेनो (Maruti Suzuki Baleno)
मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) इस साल जनवरी में न सिर्फ सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार रही बल्कि यह सभी सेगमेंट में बेस्ट-सेलिंग कार भी थी. मारुति ने पिछले महीने बलेनो की 19,630 यूनिट बेचीं जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की 16,357 बलेनो कारें बिकीं थी. इस हिसाब से पिछले महीने बलेनो की बिक्री में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है. पिछले साल इसी अवधि के दौरान इंडो-जापानी कार निर्माता ने प्रीमियम हैचबैक की 16,357 इकाइयां बेचीं.
मारुति वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR)
जनवरी 2024 में देश भर में 17,756 यूनिट की बिक्री के साथ मारुति वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) ने दूसरा स्थान हासिल किया. पिछले साल इसी महीने के दौरान कंपनी ने 20,466 यूनिट बेचने के साथ 13 फीसदी की सालाना गिरावट दर्ज की. बताया जा रहा है कि कार निर्माता कथित तौर पर फेसलिफ्टेड वैगनआर पर काम कर रही है और साल के अंत में इसके अपनी शुरुआत करने की उम्मीद है.
मारुति स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)
जनवरी 2024 में मारुति सुजुकी ने 15,370 स्विफ्ट कारें बेचीं. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की 16,440 गाड़ियां बिकीं थी. जबकि समग्र मासिक वॉल्यूम स्वस्थ रहा, बिक्री 7% वर्ष तक घट गई. नई पीढ़ी वाली स्विफ्ट मॉडल आने वाली है, अगले महीने इसके लॉन्च होने की संभावना है.
मारुति ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto)
ऑल्टो मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में सबसे पुराना हैचबैक कार है, फिर भी यह पहली कार खरीदारों के बीच बजट कार के रूप में एक अनुकूल विकल्प बनी हुई है. कार निर्माता ने पिछले महीने ऑल्टो की 12,395 इकाइयां बेचीं, पिछले साल इसी महीने में मारुति ने 21,411 यूनिट ऑल्टो बेची थी. जिसके कारण 42% की भारी गिरावट आई है.
हुंडई आई10 (Hyundai i20)
सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचवैक कार के टॉप 5 लिस्ट में हुंडई i20 एकमात्र गाड़ी है. जनवरी 2024 में सॉउथ कोरिया की कार निर्माता ने 7,083 यूनिट की मंथली बिक्री दर्ज की. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की 8,185 कारें बिकीं थी. जिससे इसकी बिक्री में 13 फीसदी की गिरावट आई है.