scorecardresearch

Top selling SUVs in April 2023: Tata Nexon से Hyundai Creta तक, अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकीं ये SUVs, चेक लिस्ट

Top selling SUVs in April 2023: Tata Nexon को अप्रैल 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली SUV बनकर सामने आई है.

Top selling SUVs in April 2023: Tata Nexon को अप्रैल 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली SUV बनकर सामने आई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Top-selling-suvs-april-2023

Top selling SUVs in April 2023: भारतीय बाजार में इस वक्त SUV की मांग सबसे ज्यादा है. दमदार लुक और परफॉर्मेंस के चलते ड्राइविंग के शौकीन इसे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. पहले आमतौर SUV नार्मल गाड़ियों की तुलना में उतना फ्यूल एफिशिएंट नहीं रहती थी लेकिन आज भारत की सबसे फ्यूल एफिशिएंट गाड़ी एक SUV ही है. यही वजह है कि ग्राहक अब इसपर ही अपना दाव लगा रहे हैं. अगर आप भी हाल में कोई SUV खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आइए अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV पर एक  नजर डालते हैं.

Tata Nexon 

Tata Nexon अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनकर उभरी है. Tata Nexon ने Maruti Suzuki Brezza और Hyundai Creta से हज़ार यूनिट ज़्यादा गाडियां बेचीं. अप्रैल 2023 में Tata Nexon की 15,002 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 11 फीसदी अधिक है. अप्रैल 2022 में Nexon की 13,471 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. Nexon को पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश किया गया है. Tata ने हाल ही में Nexon EV Max Dark Edition लॉन्च किया है, जिसकी कीमत Rs. 19.04 लाख, एक्स-शोरूम है. 

Hyundai Creta

Advertisment

Hyundai Creta सालों से कार निर्माता की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है और इस साल भी गाड़ी ने अपना पुराना प्रदर्शन दोहराया है. अप्रैल 2023 में 14,186 यूनिट्स की बिक्री के साथ, Creta एसयूवी नेक्सन की तुलना में सिर्फ 200 यूनिट्स कम बेची हैं. इस पॉपुलर SUV ने साल-दर-साल 12 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. अप्रैल 2022 में 12,651 यूनिट्स Creta की बिक्री हुई थी.

Hyundai Exter से Maruti Jimny तक, बाजार में जल्द आने वाली हैं SUV सेगमेंट की ये सस्ती कारें

Hyundai Venue

क्रेटा के बाद Hyundai Venue का नंबर आता है. इस गाड़ी को Kia Sonet की तुलना में अच्छा नंबर दिया गया है.  Venue ने अप्रैल 2023 में अप्रैल 2022 की तुलना में 23 फीसदी  की वृद्धि दर्ज करते हुए 10,342 यूनिट्स बेचीं. इसके इतर मारुति सुजुकी भी भारत के लिए अपनी एसयूवी रणनीति में सुधार कर रही है और बाजार के लिए फ्रोंक्स क्रॉसओवर की पेशकश के बाद Jimny को जल्द ही लॉन्च कर रही है. 

Hyundai Creta Tata Nexon Creta