/financial-express-hindi/media/post_banners/UjU0o0XkK4MuslRcvMKJ.jpg)
अब आपके व्हीकल का फिटनेस टेस्ट ऑटोमैटिक मशीन के ज़रिए किया जाएगा.
अब आपके व्हीकल का फिटनेस टेस्ट ऑटोमैटिक मशीन के ज़रिए किया जाएगा. दरअसल, सरकार ने ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशनों (ATS) के माध्यम से वाहनों का फिटनेस टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. इसे चरणबद्ध तरीके से अप्रैल 2023 से लागू किया जायेगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि ATS के माध्यम से हैवी माल वाहनों और हैवी पैसेंजर मोटर व्हीकल्स के लिए फिटनेस टेस्ट 1 अप्रैल, 2023 से अनिवार्य होगा.
इसके अलावा, मध्यम आकार के माल ढुलाई वाहनों या मीडियम पैसेंजर मोटर व्हीकल्स और हल्के मोटर वाहनों (ट्रांसपोर्ट) के लिए यह नियम एक जून, 2024 से लागू कर दिया जाएगा.
Suzuki V-Strom 250 एडवेंचर बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 2.11 लाख रुपये, चेक करें डिटेल
मंत्रालय ने क्या कहा?
मंत्रालय के अनुसार ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशनों से वाहन की फिटनेस जांच की जाती है. इन स्टेशनों में वाहन के फिटनेस की जांच के लिए जरूरी अलग-अलग टेस्ट को ऑटोमेट करने के लिए मैकेनिकल इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है. मंत्रालय ने कहा, ‘‘सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स 1989 के प्रावधान 175 के अनुसार रजिस्टर्ड ऑटोमेटेड टैस्टिंग स्टेशन के जरिये ही मोटर वाहनों की अनिवार्य फिटनेस जांच के संबंध में पांच अप्रैल 2022 को एक अधिसूचना जारी की गई है.’’
(इनपुट-पीटीआई)