scorecardresearch

GST रिफॉर्म के चलते टू व्‍हीलर्स ग्राहकों के लिए अब कार में अपग्रेड करने का मौका

PV Sales Growth : 12 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर इनकम टैक्‍स में छूट, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में कटौती से मंथली किस्त कम होगी, और जीएसटी में कमी जैसे फैक्‍टर छोटी कारों को किफायती बनाने में मदद करेंगे

PV Sales Growth : 12 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर इनकम टैक्‍स में छूट, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में कटौती से मंथली किस्त कम होगी, और जीएसटी में कमी जैसे फैक्‍टर छोटी कारों को किफायती बनाने में मदद करेंगे

author-image
FE Hindi Desk
New Update
GST Reform, Auto Sales, Income Tax Relief, Two Wheeler Customers, Car Sales, PV sales Growth

GST रिफॉर्म सभी दोपहिया वाहन ग्राहकों के लिए चार पहिया वाहन में ‘अपग्रेड’ करने का एक बड़ा अवसर है. (FE File)

GST : जीएसटी रिफॉर्म के बाद अब टू व्‍हीलर्स के ग्राहकों को कार खरीदने का मौका है. देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) को उम्मीद है कि वाहनों पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स (जीएसटी) दरों में कटौती के बाद अगले वित्त वर्ष से घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में ग्रोथ लगभग 7 फीसदी पर वापस आ जाएगी. 

कार खरीदने के लिए प्रोत्साहन

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटटिंग एंड सेल्‍स) पार्थो बनर्जी ने सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के वार्षिक सम्मेलन के मौके पर कहा कि 12 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर इनकम टैक्‍स में छूट, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में कटौती से मंथली किस्त (ईएमआई) कम होगी, और जीएसटी दर में कमी जैसे कई फैक्‍टर छोटी कारों को और अधिक किफायती बनाने में मदद करेंगे जिससे दोपहिया वाहन चालकों को कार खरीदने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमारा मानना ​​है कि यह सभी दोपहिया वाहन ग्राहकों के लिए चार पहिया वाहन में ‘अपग्रेड’ करने का एक बड़ा अवसर है. 

छोटी कार सेग्‍मेंट में 10% ग्रोथ की उम्मीद

Advertisment

उन्होंने कहा कि छोटी कार सेग्‍मेंट, जिसमें कंपनी का दबदबा है, में 10 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है. जीएसटी दर में कमी के वाहनों की  बिक्री पर प्रभाव के बारे में उन्होंने कहा कि भारतीय वाहन उद्योग के लिए लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ सीएजीआर, जो पहले लगभग 7 फीसदी हुआ करती थी, अब लगता है कि 2026-27 से यह फिर से उसी स्तर पर आ जाएगी. छोटी कारों के लिए, उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह 10 फीसदी रहेगी.

बिक्री में तेजी आने की उम्मीद

पिछले कुछ साल में, विशेष रूप से छोटे कार सेग्‍मेंट में, सामर्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण, घरेलू यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री धीमी रही है. उद्योग के अनुमानों के अनुसार, इस वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त अवधि में, यात्री वाहनों की बिक्री लगभग 17.05 लाख इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 17.31 लाख इकाई थी. बनर्जी ने कहा कि जीएसटी दर में कमी के बाद चालू वित्त वर्ष के अंत में बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है. 

उन्होंने बताया कि जीएसटी दरों में कटौती की घोषणा के बाद से, ‘श्राद्ध’ का समय होने के बावजूद पूछताछ में 15 फीसदी की ग्रोथ हुई है और बाजार का ट्रेंड उत्साहजनक है. बनर्जी ने यह भी कहा कि कंपनी ने जीएसटी दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने की घोषणा पहले ही कर दी है. 

Maruti Suzuki Gst