/financial-express-hindi/media/post_banners/YGc69Uwm6PB0cl9ZD6m7.webp)
अगर आप इस त्योहारी सीजन में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है.
GT Force launches Soul Vegas and Drive Pro e-scooters: अगर आप इस त्योहारी सीजन में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी GT Force ने GT Soul Vegas और GT Drive Pro नाम के दो नए लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. कंपनी ने GT Soul Vegas इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 47,370 रुपये और GT Drive Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 67,208 रुपये रखी है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर या तो लीड-एसिड बैटरी या लिथियम-आयन पैक के साथ उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं कि इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में क्या खास है.
कम दूरी की यात्रा के लिए है बेहतर
दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कम दूरी की यात्रा के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसका मतलब है कि अगर आप शहर के भीतर ही कम दूरी तक जाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इस विकल्प पर विचार कर सकते हैं. GT Soul Vegas में 60V 28Ah लीड-एसिड बैटरी मिलती है जिसकी रेंज 60 किमी है, जबकि 60V 26Ah लिथियम-आयन बैटरी 65 किमी की रेंज प्रदान करती है. कंपनी के दावों के मुताबिक, पूरी तरह चार्ज होने में लीड-एसिड बैटरी को लगभग 8 घंटे और लिथियम-आयन बैटरी पैक को 5 घंटे का समय लगता है.
Housing Sale: त्योहारी सीजन में लोग जमकर खरीद रहे घर, देश के 8 बड़े शहरों में 49% बढ़ी बिक्री
मिलेंगे कई फीचर्स
GT Soul Vegas- इस स्कूटर का वजन 95 किलोग्राम (लीड-एसिड) और 88 किलोग्राम (लिथियम-आयन) है, और इसकी भार वहन क्षमता 150 किलोग्राम है, जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी है. स्कूटर में एक एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिवर्स मोड, क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम और इग्निशन लॉक स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और डुअल ट्यूब रियर सस्पेंशन मिलता है. कंपनी ने इसे तीन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें ग्लॉसी रेड, ग्रे और ऑरेंज शामिल हैं.
GT Drive Pro- इस ई-स्कूटर में 48V 28Ah लीड-एसिड बैटरी या 48V 26Ah लिथियम-आयन पैक मिलता है जो GT सोल वेगास के समान रेंज प्रदान करता है. रिचार्ज का समय भी समान है. GT Drive Pro में GT Soul Vegas जैसे ही फीचर्स हैं, जबकि इसका वजन 85 किलोग्राम है और यह 140 किलोग्राम का भार उठा सकता है. GT Drive Pro चार एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें व्हाइट, ब्लू, रेड और चॉकलेट शामिल हैं. कंपनी ने मोटर पर 18 महीने की वारंटी, लीड-एसिड बैटरी के लिए एक साल की वारंटी और स्कूटर के दोनों मॉडलों के लिए लिथियम-आयन पैक पर तीन साल की वारंटी का एलान किया है.
(Article: Rajkamal Narayanan)