scorecardresearch

Harley-Davidson X440 के लिए फिर एक बार बुकिंग शुरू, 3 अगस्त से बंद थी विंडो, 1000 बाइक्स की हो चुकी है डिलीवरी

हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले के आपसी सहयोग से बनी X440 मॉडल भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती हार्ले डेविडसन है. इसकी कीमत 2.29 लाख रुपये से 2.69 लाख रुपये के बीच है.

हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले के आपसी सहयोग से बनी X440 मॉडल भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती हार्ले डेविडसन है. इसकी कीमत 2.29 लाख रुपये से 2.69 लाख रुपये के बीच है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Harley Davidson X440 | Hero Motocorp Harley

Harley Davidson X440: हार्ले डेविडसन X440 भारतीय बाजार में उपलब्ध रॉयल एनफील्ड, जावा और होंडा के कई मिड-डिस्प्लेसमेंट प्रीमियम बाइक्स को टक्कर देती है.

Harley-Davidson X440 again Booking window open after August 2 this year: हार्ले डेविडसन X440 का बेसब्री से इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने लगभग 11 हफ्तों के अंतराल के बाद फिर एक बार हार्ले डेविडसन X440 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. हार्ले और हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के आपसी सहयोग से बनी भारत की सबसे सस्ती हार्ले डेविडसन X440 इस साल जुलाई में लॉन्च हुई थी. राजस्थान के नीमराना (जयपुर के आसपास) स्थित हीरो मोटोकॉर्प के प्लांट में तैयार की गई हार्ले डेविडसन X440 भारतीय बाजार में उपलब्ध रॉयल एनफील्ड, जावा और होंडा के कई मिड-डिस्प्लेसमेंट प्रीमियम बाइक्स को टक्कर देती है.

15 अक्टूबर से हार्ले डेविडसन X440 की डिलीवरी शुरू हो गई है. हीरो मोटोकॉर्प ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी ने देश भर में अपने 100 शोरूम पर 1,000 से अधिक बाइक्स की डिलीवरी ग्राहकों को कर चुकी है. बुकिंग शुरू होने के पहले चरण में हार्ले-हीरो ने दावा किया था कि 4 जुलाई से 2 अगस्त के बीच हीरो मोटोकॉर्प को कुल 25,597 ऑर्डर मिले थे.

Advertisment

Also Read: नई टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट लॉन्च, दोनों मिड-साइज SUV की कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

फेस्टिवल सीजन में फिर एक बुकिंग विंडो होने पर हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कहा कि अगले 4-5 महीनों में सभी डिलीवरी पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि सप्लाई चेन प्रभावित न हो उसके लिए पहले से ही कंपनी क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया में है. सीईओ ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प का प्रयास है कि भारत में हर उस ग्राहक तक हार्ले डेविडसन पहुंच जाए जो इसे खरीदना चाहते हैं. इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में हार्ले डेविडसन की वेटिंग पीडियड कम करना चाहते हैं. यानी खरीदारों को बुकिंग कराने के बाद लंबे समय तक हार्ले डेविडसन के लिए इंतजापृर न करना पड़े.

वेरिएंट के आधार पर कीमत

हार्ले डेविडसन X440 हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले के आपसी सहयोग से तैयार किया गया पहला प्रोडक्ट है. इस बाइक को 3 साल से कम समय में विकसित किया गया है. लेटेस्ट X440 मॉडल भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती हार्ले डेविडसन है. इसकी कीमत 2.29 लाख रुपये से 2.69 लाख रुपये के बीच है. यहा वेरिएंट के आधार पर कीमतें देख सकते हैं.

X440 के वेरिएंटकीमत (एक्सशोरूम)
Denim2.29 लाख रुपये
Vivid2.49 लाख रुपये
S2.69 लाख रुपये

Harley-Davidson X440: फीचर्स

हार्ले-डेविडसन X440 में स्लिम टैंक, अपराइट सीटिंग पोजिशन, वाइड बार और राउंड हेडलाइट दिया गया है. इन्ही सब खूबियों ने हार्ले के क्लासिक डिजाइन को बरकरार बना रखा है. लेटेस्ट X440 मॉडल को हीरो के राजस्थान स्थित नीमराना फेसिलिटी प्लांट में तैयार किया गया है. फीचर्स की बात करें तो हार्ले-डेविडसन X440 में USD फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, डुअल-चैनल ABS और दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 18-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर व्हील मिलते हैं. इसमें USB चार्जिंग सॉकेट, LED लाइट्स और कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं.

Harley-Davidson X440: इंजन और मुकाबला

इंजन की बात करें तो हार्ले डेविडसन X440 में लॉन्ग-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड तकनीक आधारित 440cc इंजन दिया गया है.यह इंजन 27bhp का पावर और 38Nm का टॉर्क जनरेट करता है. नई बाइक में दिए गए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. X440 के इंजन को 20 फीसदी एथेनॉल और 80 फीसदी फ्यूल यानी E20 के इस्तेमाल से चलने के अनुरूप बनाया गया है. हीरो और हार्ले ने रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने के मकसद से X440 को तैयार किया है. हार्ले-डेविडसन X440 बाजार में उपलब्ध रॉयल एनफील्ड 350 रेंज को कड़ी टक्कर देती है. जिसमें क्लासिक 350, हंटर और Meteor, होंडा सीबी 350 और CB 350 RS, बेनेली इम्पीरियल 400 जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

Harley Davidson India Hero Motocorp