/financial-express-hindi/media/post_banners/hqimoK9pi4lsubs8a6md.png)
अगर आपकी अलग-अलग तरह की कारों में थोड़ी भी रूचि होगी तो आप हैचबैक, सेडान और एसयूवी के बारे में जानते होंगे.
Hatchback vs Sedan vs SUV: अगर आपकी अलग-अलग तरह की कारों में थोड़ी भी रूचि होगी तो आप हैचबैक, सेडान और एसयूवी के बारे में जानते होंगे. अक्सर यह बहस होती रहती है कि इन कारों में कौन सी बेहतर है. हालांकि, सबसे अच्छी कार वही है जो आपकी सभी तरह की जरूरतों को पूरा करे. सिडान कार को अक्सर खरीदार के स्टेटस से जोड़कर देखा जाता है. वहीं, एसयूवी एक स्पोर्टी कार है, जबकि हैचबैक कार को भीड़-भाड़ वाली जगहों के हिसाब से सबसे बेहतर माना जाता है. हमने यहां बताया है कि तीनों प्रकारों में से आपकी जरूरत के अनुसार कौन सी कार आपके लिए अच्छी है.
हैचबैक (Hatchback)
अगर आपको रोजाना भीड़-भाड़ या बिजी रोड पर जाना होता है तो हैचबैक कार आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है. यहां हमने इसके फायदे और नुकसान के बारे में बताया है.
क्या हैं इसके फायदे-
- हैचबैक को एक प्रैक्टिकल कार माना जाता है. कॉम्पैक्ट डिजाइन इस कार को तंग जगहों में भीड़भाड़ वाली सड़कों और पार्किंग के लिए एकदम सही बनाता है. यह हैचबैक और सेडान या एसयूवी के बीच अहम अंतर है.
- हैचबैक की पिछली सीटों को पूरी तरह से या 60:40 के अनुपात में ट्रंक स्पेस बढ़ाने के लिए फोल्ड किया जा सकता है. इसके ज़रिए आपको अधिक सामान रखने के लिए भी स्पेस मिल जाता है.
- हैचबैक खूबसूरती से डिजाइन किए गए हैं. ये कारें हर तरह के डैशिंग कलर्स, मॉडर्न डिजाइन और स्लीक लुक में आती हैं.
- हैचबैक की रीसेल वैल्यू अधिक मिलती है क्योंकि इनकी काफी डिमांड होती हैं.
- हैचबैक आमतौर पर सेडान और एसयूवी की तुलना में अधिक फ्यूल एफिशिएंट होती है.
क्या हैं इसके नुकसान-
- हैचबैक का ट्रंक सीधे पीछे की सीटों से जुड़ा होता है, इसके चलते इसमें बूट स्पेस कम होता है.
- हैचबैक एक रोज़मर्रा की कार है. आम तौर पर इसे सेडान की तरह क्लासी या स्टेटस सिंबल नहीं माना जाता.
- हैचबैक एसयूवी जितनी पावरफुल नहीं हैं. हैचबैक में इंटीरियर में ज्यादा स्पेस भी नहीं होता, हालांकि अब यह चीजें बदल रही हैं.
सिडान (Sedan)
क्या हैं इसके फायदे-
- हैचबैक के मुकाबले सिडान में अलग से बूट स्पेस होता है, जिससे इसमें सामान रखने के लिए ज्यादा जगह मिल जाती है.
- सिडान में हैचबैक के मुकाबले इंटीरियर में ज्यादा स्पेस मिलता है. इस कार में 5 वयस्क यात्री बड़ी आसानी से बैठ सकते हैं.
- आमतौर पर हैचबैक के मुकाबले सिडान को ज्यादा सुरक्षित माना जाता है.
- सिडान गाड़ी आमतौर पर एसयूवी के मुकाबले बेहतर फ्यूल एफिशिएंट होती हैं, क्योंकि एयरोडायनॉमिक्स बेहतर होता है.
- हैचबैक और एसयूवी दोनों के मुकाबले सिडान कार कंफर्ट के मामले में बेहतर मानी जाती है.
क्या हैं कमियां
- सेडान हैचबैक की तुलना में कम फ्यूल एफिशिएंट हैं.
- सिडान के लिए बड़े पार्किंग स्थान की भी जरूरत होती है.
- आमतौर पर सिडान का ग्राउंड क्लियरेंस कम होता है, इसके चलते इन्हें ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर चलाना मुश्किल होता है.
एसयूवी (SUV)
फायदे-
- एसयूवी कई साइज में आती हैं. बड़ी एसयूवी में काफी स्पेस होता है, जिसमें छह से सात वयस्क काफी आराम से बैठ सकते हैं.
- ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस के कारण एसयूवी को ऑफ-रोड ड्राइविंग, खराब सड़कों और ग्रामीण इलाकों में ड्राइविंग के लिए बेहतर माना जाता है.
- इसका इंजन आमतौर पर ज्यादा पावरफुल होता है. लंबी सड़क यात्राओं और क्रॉस-कंट्री ट्रैवल के लिए ये सबसे बेहतर है.
- एसयूवी को कठोर परिस्थितियों का सामना करने के लिए बनाया गया है. बारिश या बर्फ जैसे खराब मौसम में इस तरह के व्हीकल को चलाना आसान होता है.
कमियां
- एसयूवी सिडान या हैचबैक के मुकाबले कम फ्यूल एफिशिएंट होती हैं.
- इसमें ईंधन की खपत काफी ज्यादा है, इसलिए इसकी वजह से प्रदूषण भी काफी ज्यादा होता है.
- ज्यादा जगह घेरने के कारण शहरों में इन्हें पार्क करना मुश्किल हो सकता है. संकरे रास्तों पर इसे चलाने में दिक्कत होती है.
अपनी जरूरत के हिसाब से लें फैसला
अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं और एसयूवी, हैचबैक व सिडान को लेकर कन्फ्यूज हैं तो सबसे पहले आपको अपनी जरूरत को समझना होगा. अगर आपका रोजाना भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर आना जाना होता है तो हैचबैक एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. अगर आप कार का इस्तेमाल फैमिली के साथ वीकेंड पर कभी-कभार घूमने जाने के लिए करते हैं और हाईवे पर ड्राइव करते हैं तो सिडान बेहतर विकल्प है. लेकिन अगर आप खराब सड़कों पर चलने के लिए कार खरीदना चाहते हैं तो एसयूवी का चयन कर सकते हैं. भारत में दूर-दराज इलाकों में जहां सड़कें बेहतर नहीं होती हैं, वहां भी इस्तेमाल के लिए एसयूवी को बेहतर माना जाता है.