/financial-express-hindi/media/post_banners/G8nnEQQQpSvEKaHGhlYD.jpg)
Hero Electric ने अपने ई-स्कूटर्स की खरीद पर 5000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट समेत कई फायदों को पेश किया है. कंपनी की यह पेशकश एक लिमिटेड पीरियड फेस्टिव ऑफर के तहत है. इसके अलावा ग्राहक किसी भी टूव्हीलर को एक्सचेंज कर हीरो इलेक्ट्रिक ई-स्कूटर की खरीद पर 5000 रुपये तक के अतिरिक्त डिस्काउंट या फिर चुनिंदा लोकेशंस पर इंट्रेस्ट फ्री फाइनेंस विकल्पों में से एक का चुनाव भी कर सकता है.
हीरो इलेक्ट्रिक द्वारा जारी बयान के मुताबिक, फेस्टिव ऑफर लीथियम आयन और लेड एसिड बैटरी वाले दोनों तरह के ई-स्कूटरों पर लागू है. इसका फायदा कंपनी की 500 से अधिक डीलरशिप के जरिए 14 नवंबर तक लिया जा सकता है.
लेड एसिड मॉडल्स पर 3000 रु का फ्लैट डिस्काउंट
हीरो इलेक्ट्रिक का कहना है कि लिमिटेड पीरियड फेस्टिव ऑफर के हिस्से के रूप में ग्राहक लेड एसिड मॉडल्स की खरीद पर 3000 रुपये का फ्लैट कैश डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. चुनिंदा मॉडल्स की खरीद पर कैश डिस्काउंट 5000 रुपये है. इसके अलावा जो ग्राहक हीरो इलेक्ट्रिक की रेफरल स्कीम के तहत ई-स्कूटर खरीदेंगे, उन्हें 1000 रुपये के अतिरिक्त फायदे हासिल होंगे. यानी रेफरल स्कीम के तहत खरीद करने वाले कुल 6000 रुपये तक के फायदे हासिल कर सकते हैं.
ई-बाइक्स पर 3 दिन की रिटर्न पॉलिसी
कंपनी का यह भी कहना है कि नए लॉन्च Optima HX City Speed और Nyx HX City Speed स्कूटर पर ऑफर लागू नहीं है. हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल का कहना है कि फेस्टिव ऑफर्स की पेशकश कर हम ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदना आसान बना रहे हैं. हीरो इलेक्ट्रिक अपनी सभी ई-बाइक्स पर 3 दिन की रिटर्न पॉलिसी की पेशकश कर रही है. साथ ही दूसरे ग्राहकों के रेफरेंस पर 2000 रुपये तक के कैशबैक की भी पेशकश की जा रही है.
Input: PTI