/financial-express-hindi/media/post_banners/WBKBzM7JjzMWfYGDFhGa.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/D9lPiXCrk8syLqukKtUS.jpg)
हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने अपनी पूरी इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के लिए एक ऑनलाइन सेल्स स्कीम निकाली है. इसके तहत हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन बुक करने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. कंपनी की ऑनलाइन सेल 17 अप्रैल से 15 मई 2020 तक बुक किए गए स्कूटर्स के​ लिए है. साथ ही बुकिंग अमाउंट फिक्स्ड 2999 रुपये रखा गया है, जो नॉन रिफंडेबल है.
हालांकि अगर देश में लॉकडाउन जून के आगे भी रहता है तो बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल होगा. हीरो इलेक्ट्रिक की यह स्कीम फ्लेश लेड-एसिड लो स्पीड मॉडल पर लागू नहीं है. ग्राहक लॉकडाउन खुलने के बाद जून आखिर तक कभी भी अपने व्हीकल की डिलीवरी पा सकते हैं.
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करने वाले किसी भी ग्राहक को 5000 रुपये का इंस्टैंट कैश डिस्काउंट मिलेगा. वहीं Glyde और e-Cycle की बुकिंग पर कैश डिस्काउंट 3000 रुपये होगा. इसके अलावा हीरो इलेक्ट्रिक के मौजूदा ग्राहकों को रेफरेंस परचेज पर 1000 रुपये का कैश बेनिफिट मिलेगा.
इन टूव्हीलर्स की करती है बिक्री
हीरो इलेक्ट्रिक की यह स्कीम केवल ऑनलाइन बुकिंग्स पर लागू है. अभी कंपनी के पोर्टफोलियो में Flash, Nyx, Optima, Photon, Flash, Dash इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और इनके ER (एक्सटेंडेड रेंज) वेरिएंट शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी Glyde व E-Cycle की बिक्री भी करती है, जिनमें उच्च गुणवत्ता वाली लीथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल हुआ है.
BSVI 110cc स्कूटर खरीदना है? ये 4 ऑप्शन रहेंगे बेस्ट; 68000 रु से कम है कीमत
Auto Expo में दिखाई थी फ्यूचर व्हीकल्स की झलक
2020 Auto Expo में हीरो इलेक्ट्रिक ने अपना पहला मोटरसाइकिल स्टाइल इलेक्ट्रिक टूव्हीलर अनवील किया था. इसे AE-47 नाम दिया गया है. इसकी रेंज 160 किमी और टॉप स्पीड 85 km/h रहने का दावा है. इसके अलावा कंपनी ने नए हाई स्पीड स्कूटर AE-55 से भी पर्दा उठाया था, जो कनेक्टिविटी फीचर्स और स्मार्टफोन ऐप से लैस है. हीरो इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक ट्राइक AE-3 को भी अनवाल कर चुकी है, जिसमें 250W मोटर है. इसकी रेंज 100 km रहने का दावा है और यह वॉक असिस्ट, रिवर्स असिस्ट, मोबाइल ऐप, रियल टाइम ट्रैकिंग और जियो फेन्सिंग जैसे फीचर्स से लैस है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us