/financial-express-hindi/media/post_banners/SPoOZl50Zqh4ytSBFW8c.jpg)
Hero Electric कंपनी ने ‘30 दिन, 30 बाइक्स’ के नाम से शानदार ऑफर की घोषणा की है.
Hero Electric Scooter : इस त्योहारी सीजन में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार ऑफर है. इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऑफर की घोषणा की है. इस ऑफर को ‘30 दिन, 30 बाइक्स’ का नाम दिया गया है. यह ऑफर कंपनी के पूरे इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो पर लागू होगी.
क्या है ‘30 दिन, 30 बाइक्स’ ऑफर
इस ऑफर के तहत ग्राहकों को भारत में ब्रांड के 700+ डीलरशिप पर एक मुफ्त हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर हासिल करने का मौका मिलेगा. हर दिन कंपनी से इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले किसी एक ग्राहक को यह स्कूटर बिल्कुल फ्री में दिया जाएगा. कंपनी का यह ऑफर 7 अक्टूबर से 7 नवंबर 2021 तक मान्य रहेगा. हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले सभी ग्राहक इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. विजेताओं का चयन लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा. विजेता चुने जाने वाले ग्राहक को खरीदे गए स्कूटर की पूरी एक्स-शोरूम कीमत वापस कर दी जाएगी.
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं बुकिंग
आप अपने स्कूटर की बुकिंग ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से कर सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग के लिए ग्राहकों को कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा, वहीं ऑफलाइन बुकिंग करने वाले ग्राहक कंपनी की अधिकृत डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं. हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर को किफायती ईएमआई के साथ भी खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, कंपनी इस पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है, हालांकि चौथे और पांचवे साल में अगर आपके स्कूटर की बैटरी और चार्जर में किसी तरह की खराबी आती है तो इसे वारंटी के दायरे में शामिल नहीं किया गया है. कंपनी अपने ग्राहकों को फ्री और फास्ट होम डिलीवरी की सुविधा भी दे रही है. हीरो इलेक्ट्रिक के CEO, सोहिंदर गिल ने कहा कि हीरो इलेक्ट्रिक ने भारत भर में अपने ग्राहकों के लिए शानदार त्योहारी ऑफ़र्स की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि ‘30 दिन, 30 बाइक्स’ ऑफर के तहत 30 भाग्यशाली ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर मुफ्त में दी जाएगी.