scorecardresearch

Hero Karizma XMR 210: हीरो फिर से लॉन्च करेगा करिज्मा, डिजाइन लीक, ऐसे होंगे फीचर्स?

Hero Karizma XMR 210: हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही अपने मोस्ट पॉपुलर मोटरसाइकिल करिज्मा को मार्केट में फिर से उतारने जा रही है.

Hero Karizma XMR 210: हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही अपने मोस्ट पॉपुलर मोटरसाइकिल करिज्मा को मार्केट में फिर से उतारने जा रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
1340d107-b1f2-46be-aa02-b789dd26a183

Hero Karizma XMR 210: कंपनी ने एक प्राइवेट कार्यक्रम में इस बात से पर्दा उठा दिया है. (File)

Hero Karizma XMR 210: हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही अपने मोस्ट पॉपुलर मोटरसाइकिलों में से एक करिज्मा को मार्केट में फिर से उतारने जा रही है. इस बार इस गाड़ी को Hero Karizma XMR 210 नाम से ब्रांड किया गया है. ये खबर कुछ महीने पहले ही आई है थी लेकिन अब कंपनी ने एक प्राइवेट कार्यक्रम में इस बात से पर्दा उठा दिया है. अब, एक पेटेंट विजुअल से आगामी Hero Karizma XMR 210 के डिजाइन का पता चला है. पेटेंट से बाइक के कुछ फोटोज लीक हो गए हैं.

Hero Karizma XMR 210: नया लुक

पहले स्पाई शॉट्स और अब पेटेंट इमेज से पता चलता है कि करिज्मा का नया अवतार कुछ सामान्य स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ एक नया लुक देगा. इसमें पहले के जैसा फ्रंट फेयरिंग, शार्प लाइन्स और मस्कुलर फ्यूल टैंक भी देखने को मिलेंगे. लीक हुई इमेज से पता चलता है कि इसमें रियर व्यू मिरर फ़ेयरिंग भी लगे हुए हैं. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एक उठा हुआ क्लिप-ऑन हैंडलबार मिलेगा. इसके अलावा हाइलाइट्स में एक ऊंचा फ्लोटिंग टेल सेक्शन, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, स्प्लिट ग्रैब रेल्स, स्पोक अलॉय व्हील और एक स्टब्बी एग्जॉस्ट मफलर जैसे खूबियों से भी ये गाड़ी लैस है.

Advertisment

Also Read: Vande Sadharan: वंदे भारत के बाद अब लॉन्च होगी वंदे साधारण ट्रेन! किराया कम, सहूलियत ज्यादा

Hero Karizma XMR 210: क्या है नया?

पहली बार, हीरो मोटरसाइकिल पारंपरिक डायमंड फ्रेम के बजाय बॉक्स स्विंगआर्म के साथ ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित होगी. इससे कंपनी के लिए बाइक को बनाने में कम खर्च आएगा. फ्रेम एक ट्यूबलर आर्किटेक्चर का यूज करता है. दिलचस्प बात यह है कि यह नया फ्रेम पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स पर बैठता है, जबकि हाल ही में लॉन्च किए गए Xtreme 160R 4V में उल्टा फोर्क्स मिलता है.

Hero Karizma XMR 210: इंजन और लॉन्च का समय

फीचर्स की बात करें तो हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 में एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्लिपर क्लच और राइड-बाय-वायर मिलेगा,जो इसकी सबसे प्रीमियम पेशकश होगी. नई पीढ़ी के करिज्मा को पावर देने वाला एक बिल्कुल नया 210 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड (हीरो के लिए पहला) इंजन होगा जो लगभग 25 बीएचपी और 22 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक लॉन्च की तारीख नहीं आई है, लेकिन हमें उम्मीद है कि नई हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 कुछ महीनों के अंदर सड़कों पर दिख सकती है.

Hero Motocorp