scorecardresearch

Hero Karizma XMR 210 का टीजर ऋतिक रोशन ने किया शेयर, 29 अगस्त को लॉन्च होगी नई स्पोर्ट्स बाइक

अपकमिंग हीरो करिज्मा लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित अपडेटेड 210cc इंजन से लैस होगा. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये से 1.80 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है.

अपकमिंग हीरो करिज्मा लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित अपडेटेड 210cc इंजन से लैस होगा. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये से 1.80 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hero Karizma XMR 210

Hero Karizma XMR 210: करीब 20 साल पहले हीरो-होंडा के ज्वॉइंट वेंचर से भारतीय बाजार में पहले करिज्मा को पेश किया गया था. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

Hrithik Roshan Teases Upcoming Hero Karizma XMR 210 ahead of Launch: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) भारतीय बाजार में नेक्स्ट जनरेशन करिज्मा (Next Generation Karizma) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी अपनी स्पोर्ट्स बाइक करिज्मा XMR 210 के नए वर्जन से 29 अगस्त 2023 को पर्दा उठाने के लिए तैयार है. अपकमिंग बाइक की झलक पेश करने से पहले हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर बालीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ एक छोटा वीडियो शेयर किया है.

एक्टर ऋतिक रोशन का यह वीडियो क्लिप पुरानी करिज़्मा के एडवर्टाइजमेंट कैंपेन से है जिसमें वह ब्रांड एंबेसडर रहते उस वक्त नज़र आए थे. इस वीडियो क्लिप को ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि वह अकमिंग करिज्मा के ब्रांड एंबेसडर के रूप में फिर एक बार वापसी करने वाले हैं.

Advertisment

Also Read: गदर 2 बनी ब्लॉकबस्टर हिट! इसी हफ्ते पार हो सकता है 200 करोड़ का कलेक्शन, बजट सिर्फ 80 से 90 करोड़

20 साल पहले भारतीय बाजार में आई थी करिज्मा बाइक

करीब 20 साल पहले हीरो-होंडा के ज्वॉइंट वेंचर से भारतीय बाजार में पहले करिज्मा को पेश किया गया था. हीरो होंडा करिज्मा के नाम से मशहूर यह बाइक काफी कम समय में लोगों के बीच हिट हो गई. भारतीय बाजार में अपनी तरह की यह पहली बाइक थी. 2017 में बंद होने से पहले बाजार में आए करिज्मा आर (Karizma R) और करिज्मा जेडएमआर (Karizma ZMR) इसकी जगह ले पाने में कामयाब नहीं हो सके.

आधिकारिक डेब्यू से पहले हीरो मोटोकॉर्प बीते कुछ हफ्तों से अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर करिज्मा के लिए जोर-शोर मार्केटिंग कैंपेन चला रही है. इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अपकमिंग करिज्मा के नए XMR सफिक्स की आधिकारिक कनफिर्मेशन के लिए इंस्टाग्राम प्लेटफार्न का सहारा लिया. साथ ही अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर हीरो ने नई Karizma XMR 210 का टीज़र भी किया है. हाल ही में आई एक पोस्ट ऋतिक रोशन के साथ भी नजर आ रही है.

Hero Karizma XMR 210: नई बाइक में मिलेंगे ये फीचर

इंटरनेट पर पहले शेयर किए गए और हाल ही के टीज़र से यह स्पष्ट है कि अपकमिंग करिज्मा पर खास तरह का विजुएल टच देखने को मिलेगा. इस स्पोर्ट्स बाइक में प्रॉमिनेंट फ्रंट फेयरिंग, लार्ज विंडशील्ड, फ्लोटिंग टेल सेक्शन और स्प्लिट-स्टाइल सीट जैसे तमाम फीचर मिलेंगे. रियर व्यू मिरर फ़ेयरिंग पर ही लगे हुए प्रतीत होते हैं.

नई बाइक नें फ़ुटपेग थोड़े पीछे की ओर लगे हुए प्रतीत होते हैं. उभरे हुए क्लिप-ऑन हैंडलबार की बदौलत यह आरामदायक सफर के लिए आसन उपलब्ध कराएगा. बाइक के लुक की बात करें तो इसमें स्प्लिट ग्रैब रेल्स, स्पोक एलॉय व्हील्स और स्टब्बी एग्जॉस्ट मिलेंगे.इन सब के अलावा नई डिज़ाइन वाली अपकमिंग करिज्मा (Karizma XMR 210) में बिल्कुल नई अंडरपिनिंग्स भी देखने को मिल सकती है.

Hero Karizma XMR 210: इंजन और कीमत

हीरो करिज्मा XMR 210 में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित अपडेटेड 210cc का इंजन मिलने की उम्मीद है. आधिकारिक तौर पर कंपनी की तरफ से इंजन स्पेसिफिकेशन का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.लेकिन उम्मीद है कि इसमें मिलने वाला इंजन अधिकतम 25 bhp का पावर और 22 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. अपडेटेड इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है.

लॉन्च के बाद हीरो करिज्मा XMR 210 बाजार में उपलब्ध बजाज पल्सर RS200, पल्सर F250, KTM RC200 और सुजुकी जिक्सर SF250 जैसे गाड़ियों को टक्कर देगी. उम्मीद है कि नई बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपये से 1.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी.

Hero Motocorp