/financial-express-hindi/media/post_banners/79uuyMkGdf6wFf88NiZL.jpg)
Karizma XMR vs Royal Enfield: नई हीरो करिज्मा XMR और रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारतीय बाजार में दो लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है. (Photo Express)
Difference between Karizma XMR vs Royal Enfield: दोपहिया वाहन बनाने वाली ज्यादातर कंपनियों ने हाल ही में बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की. इस वृद्धि के साथ प्रीमियम एंट्री-लेवल बाइक के लिए 2 लाख रुपये की कीमत बेंचमार्क बन गई है. इस प्राइस रेंज में पिछले दो महीने के भीतर दो प्रीमियम- हीरो करिज्मा एक्सएमआर और रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक लॉन्च हुए. दोनों बाइक अपने मौजूदा मॉडल का रि-इनवेंटेड अवतार हैं. और ये अपने ब्रांड के नाम को आगे बढ़ा रही हैं.
दोनों बाइक एक दूसरे से पूरी तरह से अलग हैं, और ये भिन्न-भिन्न राइडर्स की जरूरतों को पूरा करती हैं. यही कारण है कि दोनों अलग-अलग बाइक खरीदारों के सेट को अट्रैक्ट करती है. अगर आप दोनों में से किसी एक को खरीदने का मन बना रहे हैं और इसके लिए आपका बजट 2 लाख रुपये है तो खरीदने से पहले फीचर इंजन समेत बाकी जरूरी डिटेल देखकर फैसला कर सकते हैं.
Hero Karizma XMR Vs Royal Enfield Bullet: स्टाइलिंग और क्वालिटी
लुक के मामले में नई करिज्मा XMR और रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. हीरो करिज्मा एक स्पोर्ट्स बाइक है. इसमें सेमी-फेयर्ड बॉडी और शानदार विजुअल देखने को मिलती है. वहीं रॉयल एनफील्ड बुलेट में माडर्न क्लासिक की झलक देखने मिलती है. यह काफी हद तक पुराने जमाने की रेट्रो बाइक के जैसी है. डिजाइन के मामले में काफी अलग करिज्मा भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. हालांकि फेयर लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक की अधिकता के बीच हीरो करिज्मा कुछ हद तक खोई हुई नजर आती है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/pL17eVDxN21upqZUlBne.jpg)
रॉयल एनफील्ड बुलेट अपनी राउंड, सालिड बिल्ड और दमदार अपील के कारण एक अलग पहचान बनाती है. इसके अलावा, पिछले अवतार के मुकाबले इसकी क्वालिटी, फिटिंग और फिनिश काफी बेहतर है. इसका मतलब ये भी नहीं है कि नई करिज्मा की बिल्ड खराब है. वास्तव में हाल के सालों में हीरो मोटोकॉर्प की ये एक बेहतर बिल्ट मॉडल में से एक है. हर टचपॉइंट पर बेहतर फील देता है, लेकिन इसमें प्रीमियम फील का अभाव होता है जबकि एनफील्ड के साथ प्रीमियम फील महसूस किया जा सकता है.
Hero Karizma XMR Vs Royal Enfield Bullet: फीचर्स
रॉयल एनफील्ड बुलेट को "मॉडर्न क्लासिक" कहा जा सकता है, लेकिन यह करिज्मा जितना मॉडर्न नहीं है. इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल में एक छोटा डिजिटल डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और डुअल-चैनल एबीएस जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. वहीं करिज्मा XMR बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, कॉल और टेक्स्ट अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल ऐप के जरिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और एडजस्टेबल विंडस्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/RZbSs1FD5p1ITDaXFARE.jpg)
हार्डवेयर के लिहाज से देखें तो दोनों में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं. बुलेट में पीछे की तरफ डबल शॉक एब्जार्बर मिलते हैं, जबकि करिज्मा में मोनो-शॉक एब्जार्बर दिए गए हैं. दोनों बाइक में प्रीलोड एडजस्टेबल होते हैं. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इन बाइक के दोनों छोर पर डुअल-चैनल के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. हालांकि बुलेट के बेस वेरिएंट में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक सेटअप के साथ सिंगल-चैनल एबीएस देखने को मिलते हैं.
Hero Karizma XMR Vs Royal Enfield Bullet: इंजन स्पेसिफिकेशन
इंजन स्पेसिफिकेशन | Hero Karizma XMR | Royal Enfield Bullet 350 |
इंजन टाइप | 210cc, सिगल सिलेंडर DOHC, लिक्विड कुल्ड | 349cc, सिगल सिलेंडर एयर/ऑयल-कुल्ड |
पावर | 25.15 bhp | 20.2 bhp |
टॉर्क | 20.4 Nm | 27 Nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड मैनुअल | 5 स्पीड मैनुअल |
टॉप स्पीड | 130 किमी प्रति घंटे | 115 किमी प्रति घंटे |
बुलेट 350 में लॉन्ग-स्ट्रोक, एयर/ऑयल कूल्ड तकनीक आधारित 349cc इंजन लगा है, जबकि करिज्मा XMR में लेटेस्ट लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 210cc इंजन दिया गया है. साइज में कमतर होने के बावजूद हीरो एनफील्ड के मुकाबले करिज्मा अधिक पावर जनरेट करने में सक्षम है, लेकिन टॉर्क जनरेशन के मामले में करिज्मा की तुलना में रॉयल एनफील्ड बुलेट आगे निकल जाता है. बुलेट में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है जबकि करिज्मा 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.
Hero Karizma XMR Vs Royal Enfield Bullet: कीमत
Hero Karizma XMR | Royal Enfield Bullet 350 | |
कीमत (एक्स-शोरूम) | 1.80 लाख रुपये | 1.74 लाख रुपये (बेस वेरिएंट) 1.97 लाख रुपये (मिड वेरिएंट) 2.16 लाख रुपये (टॉप वेरिएंट) |
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसकी कीमत 1.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. बुलेट के टॉ़प वेरिएंट की कीमत 2 लाख रुपये से अधिक है. वहीं हीरो करिज्मा XMR की कीमत 1.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.