/financial-express-hindi/media/post_banners/3qP0ZfiGPJZUjcY5VQ9Z.jpg)
हीरो मोटोकॉर्प नए साल से अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की कीमतों को बढ़ाने जा रही है.
देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर्स कंपनी Hero Motocorp. अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटर्स की कीमतों में इजाफा करने जा रही है. कंपनी ने कहा है नए साल से मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से इसकी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में 2000 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है. नई कीमतें 4 जनवरी 2022 से लागू हो जाएंगी. हीरो मोटो कॉर्प तीसरी ऐसी टू-व्हीलर्स कंपनी है, जिसने 2022 में अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है.
Ducati और Kawasaki बढ़ा चुकी हैं कीमतें
हीरो मोटो कॉर्प से पहले Ducati और Kawasaki ने अपने टू-व्हीलर्स के दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं. Kawasaki ने अपनी सभी मोटसाइकिलों के नई एक्स-शो रूम कीमतों का ऐलान कर दिया है.हीरो मोटो कॉर्प ने कहा है कमोडिटी की कीमतों में इजाफे को देखते हुए गाड़ियों की कीमत बढ़ाई गई है. कंपनी की मोटरसाइकिलों और स्कूटर्स की कीमतों में 2000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि किस मॉडल और किस वैरिएंट की कीमत कितनी बढ़ेगी, इसका ऐलान बाद में किया जागा.
Stocks in Foucs: Adani Total Gas-TCS समेत इन स्टॉक्स पर आज फोकस, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह
कार कंपनियों के बाद अब टू-व्हीलर्स कंपनियां बढ़ा रही हैं कीमत
पिछले कुछ समय से सभी ऑटो कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. इनमें मारुति सुजुकी, होंडा, टोयोटा, स्कोडा, ऑडी, मर्सिडीज-बेंच जैसी कंपनियां शामिल हैं. इन सभी कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतें 2022 से बढ़ाने का ऐलान किया है और अब टू-व्हीलर्स कंपनियां भी इस राह पर चल रही हैं.इस बीच, हीरो मोटोकॉर्प. ने Vida के लिए कई ट्रेडमार्क फाइल किया है. इनमें विडा इलेक्ट्रिक, विडा मोबिलिटी, विडा इलेक्ट्रिक व्हीकल, विडा मोटो कॉर्प, विडा स्कूटर्स और विडा मोटरसाइकिल जैसे नाम शामिल हैं. विडा हीरो मोटोकॉर्प का उप-ब्रांड होगा जिसके तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बेचे जा सकते हैं.