scorecardresearch

Hero Motocorp का फेस्टिव ऑफर: 4999 रु डाउन पेमेंट कर घर लाइए बाइक-स्कूटर, मिलेगा 7500 रु तक का फायदा

हीरो मोटोकॉर्प के बाइक या स्कूटर पर फेस्टिव सीजन के ऑफर चालू हैं.

हीरो मोटोकॉर्प के बाइक या स्कूटर पर फेस्टिव सीजन के ऑफर चालू हैं.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
Hero Motocorp Festive Offer 2020, upto 7500 rupee benefits on hero bikes and scooters, festive offer on hero two wheeler

अतिरिक्त बेनिफिट्स बोनांजा की भी पेशकश की जा रही है.

Hero Motocorp Festive Offer 2020: हीरो मोटोकॉर्प के बाइक या स्कूटर पर फेस्टिव सीजन के ऑफर चालू हैं. इसके तहत टूव्हीलर की खरीद पर 7000 रुपये तक के फेस्टिव कैश बेनिफिट्स को हासिल किया जा सकता है. इस बेनिफिट में डिस्काउंट, एक्सचेंज टॉप अप, लॉयल्टी टॉप अप और कॉरपोरेट टॉप अप शामिल हैं. इसके अलावा अतिरिक्त बेनिफिट्स बोनांजा की भी पेशकश की जा रही है.

अगर कोई हीरो की बाइक या स्कूटर किस्तों पर लेना चाहता है तो डाउन पेमेंट 4999 रुपये से शुरू है और ब्याज दर 6.99 फीसदी रहेगी. हीरो मोटोकॉर्प का ऑफर सीमित अवधि के लिए है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल...

160-200 cc बाइक्स

Advertisment

हीरो की 160-200 cc कैटेगरी की बाइक्स Xtreme 160R और XPulse 200 के लिए जो ऑफर चल रहा है, उसके तहत बाइक पर 7000 रुपये तक के फेस्टिव कैश बेनिफिट का फायदा लिया जा सकता है. इस बेनिफिट में 3000 रुपये तक का एक्सचेंज टॉप अप, 2000 रुपये तक का लॉयल्टी टॉप अप और 2000 रुपये तक का कॉरपोरेट टॉप अप बेनिफिट शामिल है.

अन्य बाइक्स

हीरो की अन्य बाइक्स पर 3100 रुपये तक के फेस्टिव कैश बेनिफिट लागू हैं, जिसमें 2100 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 1000 रुपये तक का एक्सचेंज टॉप अप शामिल है. ​हीरो की जिन बाइक्स पर इस पेशकश का फायदा लिया जा सकता है, वे स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर iSmart, HF डीलक्स, पैशन प्रो और ग्लैमर हैं.

फेस्टिव सीजन: आ गया Maruti Swift का स्पेशल एडिशन, खर्च करना होगा ज्यादा; क्या है खास?

स्कूटर

हीरो के मैस्ट्रो ऐज 110, डेस्टिनी 125, मैस्ट्रो ऐज 125, प्लेजर प्लस स्कूटर की खरीद पर फेस्टिव ऑफर के तहत 6100 रुपये तक के फेस्टिव कैश बेनिफिट मिल रहे हैं. इन बेनिफिट में 2100 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 2000 रुपये तक का एक्सचेंज टॉप अप और 2000 रुपये तक का कॉरपोरेट टॉप अप शामिल है.

अतिरिक्त बेनिफिट्स बोनांजा

बाइक या स्कूटर खरीद पर ग्राहक को अतिरिक्त बेनिफिट्स बोनांजा के तहत पेटीएम ट्रांजेक्शंस पर 7500 रुपये तक के फायदे (2500 रुपये तक कैशबैक पेटीएम से+5000 रु तक कैशबैक सिटी बैंक कार्ड से), ICICI बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड ईएमआई पर 5000 रुपये तक के कैशबैक बेनिफिट और हीरो गुडलाइफ प्रोग्राम के अंतर्गत 499 रुपये वाले प्लान में 5500 रुपये तक के रिवॉर्ड व सर्विस बेनिफिट हासिल होंगे.

(नोट: - ऑफर्स का कॉम्बिनेशन मॉडल के आधार पर अलग-अलग हो सकता है. अधिकतम जानकारी नजदीकी हीरो मोटोकॉर्प आउटलेट से ली जा सकती है.)