scorecardresearch

Hero First e-Scooter: हीरो के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida की लॉन्चिंग एक बार फिर टली, जानिए अब कब होगी पेश

Hero First e-Scooter: दोपहिया बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की पहली इलेक्ट्रिक दोपहिया आने में अभी और देरी हो सकती है.

Hero First e-Scooter: दोपहिया बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की पहली इलेक्ट्रिक दोपहिया आने में अभी और देरी हो सकती है.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
Hero MotoCorp first electric scooter vida launch delayed

वीडा हीरो मोटोकॉर्प की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे मार्च 2022 में इंट्रोड्यूस किया गया था.

Hero First e-Scooter: दोपहिया बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की पहली इलेक्ट्रिक दोपहिया आने में अभी और देरी हो सकती है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को एक बार फिर टाल दिया है. कंपनी ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक वीडा (VIDA) को इंट्रोड्यूस किया था. इसे पहले मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था लेकिन इसे फिर जुलाई तक के लिए टाल दिया गया था और अब इसे फिर आगामी फेस्टिव सीजन तक के लिए टाल दिया गया है. इसकी लॉन्चिंग में देरी सप्लाई चेन में दिक्कतों के चलते हो रही है.

Aether Listing: एथर के शेयरों की कल लिस्टिंग, मुनाफे के लिए कैसे बनाएं स्ट्रेटजी

Advertisment

चिप की किल्लत ने बढ़ाई दिक्कत

हीरो के एमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट के प्रमुख स्वदेश श्रीवास्तव का कहना है कि मौजूदा जियोपॉलिटिकल सिचुएशन के चलते सप्लाई चेन की दिक्कतें खड़ी हो गई. इसके चलते चिप समेत कई कंपोनेंट्स की किल्लत शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि कंपनी अब वीडा को फेस्टिव सीजन में लॉन्च करने की तैयारी जोर-शोर से कर रही है.

Stock Tips: एक महीने में 11% मुनाफा कमाने का मौका, निफ्टी छू सकता है 16800 का लेवल

Hero की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है Vida

वीडा हीरो मोटोकॉर्प की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे मार्च 2022 में इंट्रोड्यूस किया गया था. इस ई-स्कूटर का उत्पादन हीरो मोटोकॉर्प की चित्तूर में स्थित ग्रीन मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी में होगी. पहले इसकी लॉन्चिंग मार्च में होनी थी जिसे फिर आगे बढ़ाकर जुलाई कर दिया गया और अब इसे फिर टाल दिया गया. पहले इसकी डिलीवरी इस साल के आखिरी महीनों में किया जाना था लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हीरो मोटोकॉर्प इसकी डिलीवरी की योजना कैसे बनाती है.

(Article: Shakti Nath Jha)

Vida Hero Electric Hero Motocorp