scorecardresearch

Hero मोटोकॉर्प ने लॉन्च की Glamour Blaze, 72000 रु है कीमत

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपनी 125cc बाइक Glamour का एक नया वेरिएंट Glamour Blaze लॉन्च किया है.

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपनी 125cc बाइक Glamour का एक नया वेरिएंट Glamour Blaze लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
New Update
Hero मोटोकॉर्प ने लॉन्च की Glamour Blaze, 72000 रु है कीमत

बाइक में LED लाइट्स नहीं हैं.

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपनी 125cc बाइक Glamour का एक नया वेरिएंट Glamour Blaze लॉन्च किया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 72,000 रुपये है. इस नए वेरिएंट में हैंडलबार से अटैच USB चार्जर फीचर दिया गया है. यह बाइक मैट वर्नियर ग्रे रंग में उपलब्ध होगी. इसके अलावा Glamour Blaze में कोई अन्य बदलाव नहीं है.

बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जो साइड स्टैंड इंडीकेटर, इंजन मैलफंक्शन लाइट व सर्विस रिमाइंडर को शो करता है. Glamour Blaze के फ्रंट में 240mm वैकल्पिक डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक हैं. इसमें भी कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल हुआ है. हालांकि बाइक में LED लाइट्स नहीं हैं.

Advertisment

TVS ने पेश की 40 लाखवीं Apache बाइक, सेलिब्रेशन के लिए बनाया एशिया का सबसे लंबा चेकर्ड फ्लैग

इंजन

Glamour Blaze में 125cc, 2-वॉल्व इंजन है. यह 10.7hp पावर और 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है. हीरो ने इस बाइक में बेहतर फ्यूल इफीशिएंसी के लिए i3S टेक्नोलॉजी और ट्रैफिक में आसानी से नेविगेट करने में मदद के लिए AutoSail फंक्शन दिया है.