scorecardresearch

Hero Xoom 110: हीरो ने दमदार इंजन के साथ बाजार में पेश किया नया स्कूटर, कीमत 68,599 रुपये से शुरू

Hero Xoom की कीमत 68,599 रुपये से शुरू है. इसमें BS-VI पर आधारित 110cc का इंजन दिया गया है जो 8.05bhp का पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

Hero Xoom की कीमत 68,599 रुपये से शुरू है. इसमें BS-VI पर आधारित 110cc का इंजन दिया गया है जो 8.05bhp का पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Hero Xoom

Hero Xoom 110: भारतीय बाजार में हीरो जूम तीन वैरिएंट- शीट ड्रम (Sheet Drum), कास्ट ड्रम (Cast Drum) और कास्ट डिस्क (Cast Disc) में उपलब्ध है.

Hero Motocorp Launches High-tech 110cc Scooter- Zoom : टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प (Hero MotoCorp) ने सस्ते दाम में दमदार इंजन वाला नया स्कूटर जूम (Hero Xoom 110) लॉन्च किया है. कंपनी के इस नए स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 68,599 रुपये से शुरू है. हीरो जूम स्कूटर देशभर में हीरो मोटोकॉर्प के अधिकृत डीलरशिप सेंंटर पर उपलब्ध है. भारतीय बाजार में हीरो जूम तीन वैरिएंट- शीट ड्रम (Sheet Drum), कास्ट ड्रम (Cast Drum) और कास्ट डिस्क (Cast Disc) में उपलब्ध है.

खरीदारों के लिए 5 कलर में उपलब्ध है हीरो जूम

कंपनी ने हीरो जूम स्कूटर को पांच कलर- पोलस्टार ब्लू (Polestar Blue), ब्लैक (Black), स्पोर्ट (Sports) रेड (Red) और मैट एब्राक्स ऑरेंज (Matt Abrax Orange) में पेश की है. डिजाइन के लिहाज से, कंपनी ने बताया कि हीरो जूम उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जो अपनी रोजाना के सफर में नए अनुभव की तलाश कर रहे हैं. मौजूदा दौर के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हारो ने जूम स्कूटर को नए डिजाइन के साथ पेश की है. बाजार में लेटेस्ट डिजाइन वाला यह ज़ूम स्कूटर ग्राहकों को बेहतर मोबिलिटी और परफॉर्मेंस देने में सक्षम हो सकेगा.

Advertisment

Maruti Suzuki Sales: मारुति सुजुकी ने बनाया नया रिकॉर्ड, भारत में बेची 2.5 करोड़ गाडियां, 33 साल में छुआ ये मुकाम

जूम में दमदार इंजन समेत कई हैं खूबियां

नए स्कूटर में BS-VI पर आधारित 110cc का इंजन दिया गया है. ये इंजन 7250 rpm पर 8.05bhp का पावर और 5750 rpm पर अधिकतम 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. हीरो के नए स्कूटर जूम में दमदार BS-VI पर आधारित इंजन दिया गया है जो हीरो मोटोकॉर्प की i3S टेक्नोलॉजी (आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम) से लैस है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लेटेस्ट डिजिटल स्पीडोमीटर लगा है. जूम स्कूटर मेंसाइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर दिया गया है. ये फीचर इस स्कूटर के टेक्नोलॉजिकल प्रोफाइल को और बेहतर बनाता है. 110cc कैपेसिटी वाले इंजन के सैगमेंट में हीरो जूम एक नया प्रोडक्ट है. इस नए स्कूटर में हीरो इंटेलिजेंट कॉर्नरिंग लाइट (HiCL) और 110cc सेगमेंट में बड़े साइज और चौड़े टायर्स इकलौता फीचर दिया गया है. जूम अपनी तेज गति के कारण ग्राहकों को बेहतरीन मोबिलिटी के एक्सपीरियंस की गारंटी देता है.

Scooter Hero Motocorp