/financial-express-hindi/media/post_banners/tG603rLcsO7Snwv5TaId.jpg)
हीरो की नई पैशन XTec दो वैरिएंट में उपलब्ध है. (Image- PTI)
Passion XTec: दिग्गज दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने आज (24 जून) अपनी नई पैशन 'XTec' को लॉन्च करने का ऐलान किया है. इसकी कीमत 74,590 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है. इस बाइक में 110 सीसी का इंजन है जिसका पॉवर आउटपुट 9 बीएचपी (ब्रेक हॉर्स पॉवर) है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एसएमएस व कॉल एलर्ट्स, रीयल टाइम माइलेज इंडिकेटर, लो-फ्यूल इंडिकेटर, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और सर्विस रिमाइंडर जैसे फीचर्स हैं.
कीमत
हीरो की नई पैशन XTec दो विकल्पों में उपलब्ध है. इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 74590 रुपये से शुरू है. वहीं दूसरे ऑप्शंस डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 78990 रुपये से शुरू है. दोनों ही कीमतें दिल्ली के एक्स-शोरूम प्राइस हैं.
XTec रेंज को ग्राहकों को मिला है अच्छा है रिस्पांस
हीरो मोटोकॉर्प के स्ट्रेटजी और ग्लोबल प्रॉडक्ट प्लानिंग के प्रमुख मालो ले मैसन ने कहा कि 'XTec' प्रोडक्ट्स में कंपनी ने जो भी बाइक पेश की हैं, सभी को ग्राहकों से शानदार रिस्पांस मिला है और उन्होंने उम्मीद जताई है कि Passion XTec को भी ऐसी प्रतिक्रिया मिलेगी. 'XTec'प्रोडक्ट की रेंज में कंपनी ने Splendor+ XTec, Glamour 125 XTec, Pleasure+ 110 XTec और Destini 125 XTec पेश किया है और इन सभी को बेहतर रिस्पांस मिला है.
(इनपुट: पीटीआई)