scorecardresearch

Hero निकाल रही है BS-IV बाइक-स्कूटर का स्टॉक; 20,500 रु तक की होगी बचत

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ग्राहकों के लिए शुभ स्टार्ट ऑफर लेकर आई है.

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ग्राहकों के लिए शुभ स्टार्ट ऑफर लेकर आई है.

author-image
Ritika Singh
New Update
Hero Motocorp march offer, you can save upto 20500 rupee on hero bikes and scooters like destini 125, maestro edge 125, duet, Splendor+ IBS, Passion Pro 110, HF Deluxe, Glamour FI, Super Splendor and more

Hero Motocorp march offer, you can save upto 20500 rupee on hero bikes and scooters like destini 125, maestro edge 125, duet, Splendor+ IBS, Passion Pro 110, HF Deluxe, Glamour FI, Super Splendor and more

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ग्राहकों के लिए शुभ स्टार्ट ऑफर लेकर आई है. ऑफर के तहत कंपनी अपने चुनिंदा BS-IV टूव्हीलर्स पर 20500 रुपये तक की बचत की पेशकश कर रही है. बचत में कैश बेनिफिट, प्राइस राइज बेनिफिट शामिल हैं. हीरो मोटोकॉर्प का ऑफर इसकी बाइक्स और स्कूटर्स दोनों पर है. यह ऑफर 26 मार्च 2020 या BS-IV स्टॉक खत्म होने तक लागू रहेगा.

200cc से कम की बाइक पर कितना फायदा

Advertisment

हीरो मोटोकॉर्प की Splendor+ IBS, Passion Pro 110, HF Deluxe, Glamour FI, Super Splendor, Splendor iSmart+ IBS, न्यू ग्लैमर बाइक की खरीद पर 7500 रुपये तक का कैश बेनिफिट मिल रहा है. इनमें से HF Deluxe पर कैश बेनिफिट 5000 रुपये है.

कंपनी का कहना है कि अगर कोई BS-IV मॉडल खरीदता है तो वह उसे BS-VI मॉडल की तुलना में 8000 रुपये तक सस्ता पड़ेगा क्योंकि बाइक्स के BS-VI मॉडल 8000 रुपये तक महंगे हैं. अगर आप EMI पर हीरो बाइक खरीदना चाहते हैं तो डाउन पेमेंट 1234 रुपये से शुरू है.

200cc वाली बाइक्स पर

Xtreme 200S, Xtreme 200R, Xpulse 200, Xpulse 200T बाइक्स पर 12500 रुपये का कैश बेनिफिट मिल रहा है. BS-IV मॉडल, BS-VI मॉडल की तुलना में 8000 रुपये तक सस्ते हैं और EMI विकल्प लेने पर डाउन पेमेंट 1234 रुपये से शुरू हो रहा है.

Renault की Duster, Kwid सस्ते में खरीदने का मौका, 2 लाख रु तक की है छूट

स्कूटर्स पर फायदा

मैस्ट्रो ऐज, मैस्ट्रो ऐज 125, डुएट, डेस्टिनी 125, प्लेजर+ स्कूटर्स पर 10000 रुपये का कैश बेनिफिट है. BS-IV मॉडल, BS-VI मॉडल की तुलना में 8000 रुपये तक सस्ते हैं और EMI विकल्प लेने पर डाउन पेमेंट 1234 रुपये से शुरू हो रहा है.

शर्तें

- कैश बेनिफिट ऑफर्स चुनिंदा BS-IV मॉडल्स/वेरिएंट्स पर लागू हैं और हर मॉडल/वेरिएंट के लिए अलग-अलग हो सकते हैं.

- ऑफर केरल में लागू नहीं हैं.

- फाइनेंस स्कीम्स को आपस में क्लब नहीं किया जा सकता.

(नोट: यह डिटेल कंपनी की वेबसाइट से ली गई है. अधिक जानकारी नजदीकी हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप से ली जा सकती है.)