scorecardresearch

Hero MotoCorp Sales in June 2023: हीरो मोटोकॉर्प की 8.7% हिस्सेदारी घरेलू बाजार में घटी, कुल 4,36,993 बाइक और स्कूटर जून में बिके

जून में हीरो मोटोकॉर्प की कुल थोक बिक्री में सालाना आधार पर 9.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

जून में हीरो मोटोकॉर्प की कुल थोक बिक्री में सालाना आधार पर 9.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hero Motocorp sale

Hero Motocorp sales in June 2023: जून में हीरो की सालाना आधार पर घरेलू बाजार में हिस्सेदारी 8.7 फीसदी घटी है.

Hero MotoCorp Records Domestic Sales of 4.2 Lakh Units in June 2023, Down 8.7 per cent: टू-व्हीलर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल जून में कुल 4,36,993 गाड़ियां बेचीं. पिछले साल समान अवधि में हीरो की 484,867 गाड़ियां बिकीं थी. इस हिसाब से सालाना आधार पर कंपनी की कुल थोक बिक्री में 9.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान घरेलू बाजार में हीरो  मोटोकॉर्प की बिक्री 422,757 दर्ज की गई. वहीं जून 2022 में कंपनी की डोमेस्टिक मार्केट में 463,210 गाड़ियां बिकीं थी. जून में हीरो की सालाना आधार पर घरेलू बाजार में हिस्सेदारी 8.7 फीसदी घटी है.

हीरो की बाइक बिक्री 12.34% घटी

घरेलू बाजार में हीरो की बाइक बिक्री जून में घटकर 404,474 रही जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी की 4,61,421 बाइक्स बिकी थी. जून में सालाना आधार पर हीरो मोटोकॉर्प की बाइक बिक्री में 12.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisment
Hero Motocorp Sales in June
Hero Motocorp Sales in June 2023

जून में हीरो का स्कूटर सेल्स बढ़ा

स्कूटर की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प की जून 2023 में स्कूटर बिक्री बढ़कर 32,519 यूनिट रही. जबकि पिछले समान अवधि में दोपहिया कंपनी के 23,446 ही स्कूटर बिके थे. मंथली आधार पर भी स्कूटर की बिक्री में भी बढ़त दर्ज की गई है. मई 2023 में कंपनी के 30,138 बिके थे इस हिसाब से जून में 7.90 फीसदी की स्कूटर बिक्री में वृद्धि हुई है.

Also Read: Nissan Car Sales in June 2023: घरेलू बाजार में निसान की 27% घटी हिस्सेदारी, 5832 वाहन जून में बिके

कल यानी सोमवार 3 जुलाई से हीरो के चुनिंदा स्कूटर और बाइक महंगे हो जाएंगे. कंपनी ने 1.5 फीसदी दाम बढ़ाने का एलान किया है. देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून की शुरुआत और समग्र आर्थिक संकेतक मांग में वृद्धि के लिए अच्छा संकेत हैं, और आगामी त्योहारी सीजन में उद्योग की मात्रा बढ़ने की उम्मीद है. इसके अलावा, हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन के आपसी सहयोग से बाजार में आने वाली पहली बाइक हार्ले-डेविडसन X440 से सोमवार, 3 जुलाई को पर्दा उठाएगी. आने वाले महीनों में इससे कंपनी की बिक्री के आंकड़ों में इजाफा होने की उम्मीद है.

Sales Hero Motocorp