/financial-express-hindi/media/post_banners/h6VNQHP5nmPxcypKeSVn.jpg)
Hero MotoCorp: देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के बाइक्स और स्कूटर अगले हफ्ते से महंगे होने जा रहे हैं. कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटर की कीमतों में पांच अप्रैल से 2,000 रुपये की बढ़ोतरी का एलान किया है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि कमोडिटी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के प्रभाव को आंशिक रूप से दूर करने के लिए वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करना जरूरी है.
2,000 रुपये तक बढ़ेंगे दाम
कंपनी ने अपने बाइक्स और स्कूटर की कीमतों में वृद्धि के लिए कमोडिटी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का हवाला दिया है. कंपनी अपने पूरे प्रोडक्ट रेंज एक्स-शोरूम कीमतों को ऊपर की ओर संशोधित करेगी. वाहनों की कीमतों में 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी. कंपनी ने बताया कि वाहनों की कीमतों में वृद्धि मॉडल और बाजार के हिसाब से की जाएगी.
इन कंपनियों ने भी बढ़ाए अपने प्रोडक्ट्स के दाम
बता दें कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Kirloskar Motor), ऑडी (Audi), बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) सहित अलग-अलग कंपनियों ने भी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है. कंपनियों ने इस बढ़ोतरी के लिए प्रोडक्शन लागत में वृद्धि का हवाला दिया है. ये कंपनियां अगले महीने से अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने जा रही हैं.
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us