scorecardresearch

Hero MotoCorp Price Hike: 3 अक्टूबर से हीरो के दोपहिया वाहन हो जाएंगे महंगे, कंपनी ने 1% दाम बढ़ाने का किया एलान

Hero Two wheelers Price Hike: अभी तक हीरो मोटोकॉर्प की ओर मॉडल और बढ़ी हुई कीमतों के बारे में सटीक जानकारी सामने नहीं आई है.

Hero Two wheelers Price Hike: अभी तक हीरो मोटोकॉर्प की ओर मॉडल और बढ़ी हुई कीमतों के बारे में सटीक जानकारी सामने नहीं आई है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Hero MotoCorp Price Hike | Hero Two wheeler Price Hike | Price Hike | Bike Price Hike | Scooter Price Hike

Hero MotoCorp Price Hike: कंपनी ने अपने चुनिंदा दोपहिया वाहन (बाइक्स और स्कूटर) के दाम में एक फीसदी (1%) बढ़ोतरी का फैसला किया है. (Photo: Express)

Hero MotoCorp Price Hike: अक्टूबर में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के दोपहिया वाहन महंगे हो जाएंगे. कंपनी ने दोपहिया वाहनों की कीमतों में वृद्धि का एलान कर दिया है. बढ़ी हुई कीमत 3 अक्टूबर 2023 से लागू होगी. कंपनी ने अपने चुनिंदा दोपहिया वाहन (बाइक्स और स्कूटर) के दाम में एक फीसदी (1%) बढ़ोतरी का फैसला किया है. अभी तक हीरो मोटोकॉर्प की ओर मॉडल और बढ़ी हुई कीमतों के बारे में सटीक जानकारी सामने नहीं आई है.

कंपनी का कहना है कि कीमतों में वृद्दि प्रोडक्ट प्रतिस्पर्धात्मकता और स्थिति, फैक्टरिंग महंगाई दर, मार्जिन और बाजार हिस्सेदारी की नियमित समीक्षा का हिस्सा है. इस साल की शुरुआत में हीरो ने 3 जुलाई को अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. फेस्टिव सीजन में वाहनों की बिक्री चरम पर होती है और इसे देखते हुए कंपनी ने हाल ही में दोपहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है.

Advertisment

Also Read: Flipkart पर 8 अक्टूबर से लगेगी मेगा सेल, इन ब्रांडेड स्मार्टफोन पर मिलेगी भारी छूट, बैंक ऑफर और बेस्ट डील चेक करें

कल से 7,000 रुपये बढ़ जाएंगे करिज्मा XMR के दाम

दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी करिज्मा XMR की कीमत में बढ़ोतरी का एलान किया था. कंपनी ने हीरो करिज्मा XMR को करीब एक महीने पहले लॉन्च किया था. 1 अक्टूबर यानी कल से इस स्पोर्ट्स बाइक 7,000 रुपये बढ़ जाएगी. अक्टूबर में लेटेस्ट करिज्मा 1.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में बिकेगी.

हीरो के पास बाइक्स और स्कूटर की है लंबी रेंज

हीरो मोटोकॉर्प ने तमाम फैक्टर के कारण लगातार बढ़ रही इनपुट लागत के चलते दोपहिया वाहनों की कीमतों में वृद्धि का फैसला लिया है. हीरो के पास भारत में दोपहिया वाहनों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है, जिसमें 100cc से 210cc तक की बाइक्स और स्कूटर शामिल हैं. यह Vida नामक क्रो-ब्रांड के तहत भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर भी उपलब्ध कराती है. हीरो ने अपने को-ब्रांड Vida के तहत पिछले साल पहला स्कूटर V1 भारतीय बाजार में लॉन्च किया था.

Hero Motocorp