scorecardresearch

Hero Vida Prices Cuts: हीरो विडा ने ई-स्कूटर के दाम 25000 रुपये तक घटाए; ओला, एथर को देता है टक्कर

Hero Vida Prices Cuts: Vida V1 Plus ई-स्कूटर का दाम 25,000 रुपये घट गया है. हीरो मोटोकॉर्प ने टॉप वैरिएंट ईवी- Vida V1 Pro की कीमतों में 19,000 रुपये की कटौती की.

Hero Vida Prices Cuts: Vida V1 Plus ई-स्कूटर का दाम 25,000 रुपये घट गया है. हीरो मोटोकॉर्प ने टॉप वैरिएंट ईवी- Vida V1 Pro की कीमतों में 19,000 रुपये की कटौती की.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hero-Vida-V1-Electric-Scooter

Hero Vida Prices Cuts: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी को-ब्रांड विडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम घटा दिए हैं.

Hero Vida e-Scooter Prices Cuts: हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में पिछले साल को-ब्रांड विडा (Vida) के सहयोग से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था. हाल ही में कंपनी ने ई-स्कूटर की कीमतें घटा दी हैं. अब एंट्री-लेवल Vida V1 Plus ईवी 25,000 रुपये सस्ता हो गया है. कंपनी के प्रोडक्ट लाइन-अप में शामिल टॉप वैरिएंट- Vida V1 Pro ई-स्कूटर की कीमत 19,000 रुपये कम हो गई है.

Hero Vida: ये है नई कीमतें

हीरो मोटोकॉर्प ने विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में भारी कटौती की है. कंपनी अपने को-ब्रांड विडा के सहयोग से अक्टूबर 2022 ई-स्कूटर लॉन्च किया था. हीरो ने Vida V1 Plus ईवी को 1.45 लाख रुपये की कीमत में पेश किया था. कीमत कटौती के बाद अब दिल्ली में इस ई-स्कूटर को 1.20 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. कंपनी ने टॉप वैरिएंट Vida V1 Pro को 1.50 लाख रुपये की कीमत में पेश किया था. कीमत कटौती के बाद अब दिल्ली के शोरूम में यह ई-स्कूटर 1.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है.

Advertisment

नई कीमतों में विडा ईलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ पोर्टेबल चार्जर और FAME II सब्सिडी दोनों का लाभ मिल रहा है. कीमतों में कटौती के बाद विडा V1 स्कूटर अब ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी को टक्कर देता है. दिल्ली में ओला इलेक्ट्रिक के S1 Air की 99,999 रुपये, S1 की 11.5 लाख रुपये और S1 Pro की एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये से शुरू है. वहीं एथर 450X राष्ट्रीय राजधानी में 98,079 रुपये कीमत से शुरू है. दिल्ली में एथर Pro Pack 1.28 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है.

Hero Vida: कीमतें घटाने की ये है वजह

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनियां ग्राहकों से पोर्टेबल चार्जर जैसे कई एक्सेसीरीज पर अतिरिक्त चार्ज वसूल रहे थे. इन कंपनियों द्वारा ईवी खरीदारो को FAME II सब्सिडी का लाभ भी नहीं दिया जा रहा था. ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, टीवीएस मोटर और हीरो मोटोकॉर्प जैसे कंपनियां मनमाने तरीके से दोपहिया ईवी की खरीदारी पर ग्राहकों से पैसे ले रहे थे. बताया जा रहा है कि कंपनियों के इस गतिविधि को हाल ही चिन्हित किया गया है. नतीजतन अब ग्राहकों से खरीदारी के वक्त लिया गया अतिरिक्त चार्ज लौटाने की बात सामने आ रही है.

Adani Enterprises का मुनाफा 137% बढ़कर 722 करोड़ हुआ, रेवेन्यू 26% बढ़ा, शेयर में शानदार तेजी

ओला इलेक्ट्रिक ने बताया है कि 30 मार्च 2023 तक S1 प्रो खरीदने वाले 1 लाख ग्राहकों को कंपनी 130 करोड़ रुपये की वापसी करेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक एथर एनर्जी 12 अप्रैल 2023 तक 450X खरीदने वाले 95,000 ग्राहकों को 140 करोड़ रुपये की भरपाई करेगी. वहीं TVS मोटर 2 मई 2022 से मार्च 2023 के बीच iQube S खरीदने वाले 87,000 ग्राहकों को 15.61 करोड़ रुपये और हीरो मोटोकॉर्प 1,100 ग्राहकों को 2.23 करोड़ रुपये रिंबर्स करेगी. बता दें कि FAME II नियमों के अनुसार 1.5 लाख रुपये से अधिक एक्स-शोरूम कीमत वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा. Okinawa और हीरो इलेक्ट्रिक को सब्सिडी उल्लंघन का दोषी पाया गया और उन पर 249 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

Electric Scooters Vida Hero Motocorp