scorecardresearch

Hero Vida V1 ई-स्कूटर की डिलीवरी शुरू, सिंगल चार्ज में 143 से 165 किमी की रेंज, फिलहाल इन शहरों में है उपलब्ध

Hero Vida V1 Plus, V1 Pro: हीरो सब-ब्रांड Vida के ई-स्कूटर V1 Plus और V1 Pro की बुकिंग जारी है. खरीदार 2,499 रुपये की कीमत में टोकन ले सकते हैं.

Hero Vida V1 Plus, V1 Pro: हीरो सब-ब्रांड Vida के ई-स्कूटर V1 Plus और V1 Pro की बुकिंग जारी है. खरीदार 2,499 रुपये की कीमत में टोकन ले सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
Hero-Vida-V1

Hero Vida V1 Plus, V1 Pro: दोनों ई-स्कूटर दिल्ली, बेंगलुरु और जयपुर में उपलब्ध है. बेंगलुरु में इन ईवी की ग्राहकों को डिलीवरी भी की जा रही है.

Hero Vida V1 Plus and V1 Pro customer deliveries have begun: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने हाल ही में अपनी नई ईवी सब्सिडियरी कंपनी - Vida के साथ ई-स्कूटर लॉन्च की. इसी के साथ हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री की थी. हीरो सब-ब्रांड कंपनी Vida ने अक्टूबर 2022 में 1.45 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर बेंगलुरु में Hero Vida V1 Plus और V1 Pro ई-स्कूटर लॉन्च की थी. अब Vida ने देश में ई-स्कूटर के दोनों वैरिएंट की डिलीवरी शुरू कर दी है.

Hero Vida V1 Plus, V1 Pro: बुकिंग और डिलीवरी

हीरो की सब-ब्रांड Vida V1 Plus और V1 Pro की बुकिंग 2,499 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हो गई है. फिलहाल ये ई-स्कूटर दिल्ली, बेंगलुरु और जयपुर में उपलब्ध हैं. बेंगलुरु में इस ई-स्कूटरों की कस्टमर डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है, देश के बाकी शहरों में इन ई-स्कूटर की डिलीवरी कुछ ही दिनों में शुरू होगी. कंपनी का मकसद Vida ब्रांड को देश भर में 200 से अधिक जगहों पर उपलब्ध कराना है.

Advertisment

NEET, JEE, CUET Exam Schedule : एनटीए ने जारी की इस साल की बड़ी परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर, चेक रजिस्ट्रेशन, रिजल्ट डेट समेत बाकी जरूरी डिटेल

Hero Vida V1 Plus, V1 Pro: रेंज और चार्जिंग टाइम

हीरो की सब-ब्रांड Vida का दावा है कि V1 Plus और V1 Pro ई-स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे है. राइडिंग रेंज के लिहाज से देखा जाए तो Vida V1 Plus सिंगल चार्ज पर 143 किलोमीटर दूरी की रेंज देने का दावा है, वहीं V1 Pro वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 165 किलोमीटर रेंज पेश कर सकती है. कंपनी के दावे के मुताबिक एक मिनट फास्ट चार्जिंग पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.2 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.

Hero Vida V1 Plus, V1 Pro: कितनी है कीमत और किस से है मुकाबला

बेंगलुरु में इस समय Hero Vida V1 Plus की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है जबकि Vida V1 Pro की कीमत 1.59 लाख रुपये है. राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी दिए जाने के कारण दिल्ली में, इन ई-स्कूटर की कीमत काफी कम है. खरीदारी से पहले आप राज्यवार रेट को चेक कर सकते हैं. Hero Vida V1 ई-स्कूटर का Ola S1 Pro, Ather 450X, TVS iQube, Bajaj Chetak से सीधे मुकाबला है.

(Article : Shakti Nath Jha)

Vida Hero Motocorp