/financial-express-hindi/media/post_banners/RHTIH0IvGFqIUvoEyrPY.jpg)
Hero Vida V1 on Flipkart: घर बैठे फ्लिपकार्ट से Vida V1 ई-स्कूटर मंगाने के लिए यहां स्टेप्स यहां बताए गए हैं.
Hero Vida V1 e-scooter Now Available on Flipkart: सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं ई-स्कूटर भी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से मंगा सकते हैं. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की पहली ई-स्कूटर फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है. हीरो ने को-ब्रांड विडा (Vida) के तहत अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बीते साल अक्टूबर के महीने में भारतीय बाजार में पेश किया था. टू-व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी हीरो ने इस स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखा.
Vida को-ब्रांड के तहत पेश किया गया हीरो मोटोकॉर्प का यह फर्स्ट व्हीकल Hero Vida V1 बाजार में 2 वैरिएंट में उपलब्ध हैं. हीरो को-ब्रांड Vida के ई-स्कूटर एक्सशोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू है. शोरूम के अलावा अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से भी बेचा जा रहा है. खरीदार इस ई-स्कूटर को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से ऑर्डर कर सकते हैं. घर बैठे Vida V1 Pro ई-स्कूटर को मंगाने के लिए यहां स्टेप बाई स्टेप प्रोसीजर देख सकते हैं.
Hero Vida V1 Pro : ऐसे करें फ्लिपकार्ट से ऑर्डर
अब घर बैठे भी Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके लिए यहां बताए गए स्टेप्स की मदद लेकर फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन माध्यस से आर्डर की बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग के लिए इन स्टेप्स का अपनाएं.
- सबसे पहले ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर जाकर Hero Vida V1 Pro को सर्च करें और फिर ई-स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत का भुगतान करके प्री-बुकिंग करें. (एक दिन)
- अब हीरो मोटोकॉर्प के अधिकृत डीलरशिप यानी शोरूम पर जाकर केवाईसी के लिए जरूरी कागजात जमा करें. उसके बाद इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए खरीदार से जल्द ही संपर्क किया जाएगा. उसका इंतजार करें. यह प्रक्रिया प्री-बुकिंग के बाद 2 से 7 दिन के बीच किया जाएगा.
- प्री-बुकिंग के 8 से 12 दिन के बीच खरीदार को निर्धारित डीलरशिप पर जाकर आरटीओ रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, प्रशासन और आकस्मिक चार्ज का भुगतान करना होगा.
- प्री-बुकिंग के बाद 13 से 15 दिन के बीच खरीदार अपने चुनिंदा डीलरशिप पर जाकर अपना Hero Vida V1 Pro ले सकेंगे या फिर वह अतिरिक्त चार्ज का भुगतान कर ई-स्कूटर की डोरस्टेप डिलीवरी के लिए विकल्प भी चुन सकते हैं.
हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक ऑनलाइन प्री-बुकिंग के बाद 15 दिनों के भीतर खरीदार को Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर डिलीवर कर दिया जाएगा. मौजूदा समय में यह सुविधा दिल्ली, बेंगलुरु और जयपुर में शुरू किया गया है. कंपनी ने बताया कि आने वाले महीनों में हीरो को-ब्रांड Vida ई-स्कूटर की ऑनलाइन प्री-बुकिंग और डोरस्टेप डिलीवरी की सुविधा चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, नासिक, नागपुर और अहमदाबाद में बढ़ाए जाने की प्लानिंग की जा रही है.
MG Comet EV: एमजी कॉमेट से 19 अप्रैल को उठेगा पर्दा, सिंगल चार्ज पर 250 किमी रेंज मिलने की उम्मीद
Hero Vida V1: कीमत और खूबियां
हीरो Vida V1 Plus ई-स्कूटर में 3.44 kWh बैटरी लगी है. इसके V1 Pro वैरिएंट में 3.94 kWh बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि V1 Plus वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 143 किलोमीटर रेंज देने में सक्षम है जबकि V1 Pro वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 165 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है. दोनों वैरिएंट में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 6 kW यानी 8 bhp पावर जनरेट करता है. इन ई-स्कूटर को अधिकतम 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दौड़ाया जा सकता है. Vida V1 Plus की एक्सशोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है. V1 Pro को 1.59 लाख रुपये (एक्सशोरूम) में खरीदा जा सकता है.
(Article : Shakti Nath Jha)