/financial-express-hindi/media/post_banners/vndXkHh4nYuwxdQGmsLr.webp)
हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 लॉन्च किया है.
Hero Vida V1 prices after state subsidy: हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 लॉन्च किया है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये रखी गई है. इस कीमत में केंद्र सरकार का FAME II इंसेंटिव शामिल है, लेकिन इसमें राज्य सरकार की सब्सिडी शामिल नहीं है. राज्य सरकार की सब्सिडी के साथ इस स्कूटर की कीमत और भी कम हो जाएगी. यहां हमने अलग-अलग राज्यों की सब्सिडी को ध्यान में रखते हुए वहां Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों की जानकारी दी है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/x5wbk5rEaa59dUv26lRM.webp)
2022 Lexus ES 300h कार भारत में लॉन्च, कीमत 59.71 लाख रुपये, क्या है इसमें खास?
Hero Vida V1 की दिल्ली में कीमत
इलेक्ट्रिक व्हीकल पर दिल्ली राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के चलते राष्ट्रीय राजधानी में Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें 1.28 लाख रुपये से लेकर 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हैं.
दिल्ली में कीमत | Vida V1 Plus | Vida V1 Pro |
एक्स-शोरूम कीमत | 1.76 लाख रुपये | 1.99 लाख रुपये |
पोर्टेबल चार्जर | 20,000 रुपये | 20,000 रुपये |
FAME II इंसेंटिव | – 51,000 रुपये | – 60,000 रुपये |
स्टेट सब्सिडी | – 17,000 रुपये | – 20,000 रुपये |
फाइनल एक्स-शोरूम कीमत | 1.28 लाख रुपये | 1.39 लाख रुपये |
Hero Vida V1 की जयपुर में कीमत
राजस्थान सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी प्रदान करती है. सभी इंसेंटिव के बाद, जयपुर में Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें 1.34 लाख रुपये से लेकर 1.47 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक हैं.
जयपुर में कीमत | Vida V1 Plus | Vida V1 Pro |
एक्स-शोरूम कीमत | 1.76 लाख रुपये | 1.99 लाख रुपये |
पोर्टेबल चार्जर | 20,000 रुपये | Rs 20,000 |
FAME II इंसेंटिव | – 51,000 रुपये | – 60,000 रुपये |
स्टेट सब्सिडी | – 11,190 रुपये | – 11,738 रुपये |
फाइनल एक्स-शोरूम कीमत | 1.34 लाख रुपये | 1.47 लाख रुपये |
Hero Vida V1 की बेंगलुरु में कीमत
कर्नाटक सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पर कोई सब्सिडी नहीं देती है. इसलिए, बेंगलुरू में Vida V1 की कीमत 1.45 लाख रुपये से 1.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
बेंगलुरु में कीमत | Vida V1 Plus | Vida V1 Pro |
एक्स-शोरूम कीमत | 1.76 लाख रुपये | 1.99 लाख रुपये |
पोर्टेबल चार्जर | 20,000 रुपये | Rs 20,000 |
FAME II इंसेंटिव | – 51,000 रुपये | – 60,000 रुपये |
स्टेट सब्सिडी | उपलब्ध नहीं | उपलब्ध नहीं |
फाइनल एक्स-शोरूम कीमत | 1.45 लाख रुपये | 1.59 लाख रुपये |
Hero Vida V1: स्पेसिफिकेशन
/financial-express-hindi/media/post_attachments/P7zvKT6aRrcFh6eHLNO7.webp)
नए Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स- Plus और Pro में उपलब्ध है. उन्हें 3.44 kWh और 3.94 kWh रिमूवेबल बैटरी पैक मिलता है. दावा है कि Plus वैरिएंट 143 किमी और Pro वैरिएंट 165 किमी प्रति चार्ज का रेंज देगा. इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में 6 kW (8 bhp) की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है और इनकी टॉप स्पीड 80 kmph है.
(Article: Shakti Nath Jha)