scorecardresearch

Hero Vida V1: राज्य सरकार की सब्सिडी के बाद कम हो जाएगी स्कूटर की कीमत, चेक करें अलग-अलग शहरों में क्या है दाम

Hero Vida V1: इलेक्ट्रिक व्हीकल पर दिल्ली राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के चलते राष्ट्रीय राजधानी में Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें 1.28 लाख रुपये से लेकर 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हैं.

Hero Vida V1: इलेक्ट्रिक व्हीकल पर दिल्ली राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के चलते राष्ट्रीय राजधानी में Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें 1.28 लाख रुपये से लेकर 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Hero Vida V1 prices

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 लॉन्च किया है.

Hero Vida V1 prices after state subsidy: हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 लॉन्च किया है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये रखी गई है. इस कीमत में केंद्र सरकार का FAME II इंसेंटिव शामिल है, लेकिन इसमें राज्य सरकार की सब्सिडी शामिल नहीं है. राज्य सरकार की सब्सिडी के साथ इस स्कूटर की कीमत और भी कम हो जाएगी. यहां हमने अलग-अलग राज्यों की सब्सिडी को ध्यान में रखते हुए वहां Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों की जानकारी दी है.

publive-image

2022 Lexus ES 300h कार भारत में लॉन्च, कीमत 59.71 लाख रुपये, क्या है इसमें खास?

Advertisment

Hero Vida V1 की दिल्ली में कीमत

इलेक्ट्रिक व्हीकल पर दिल्ली राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के चलते राष्ट्रीय राजधानी में Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें 1.28 लाख रुपये से लेकर 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हैं.

दिल्ली में कीमतVida V1 PlusVida V1 Pro
एक्स-शोरूम कीमत1.76 लाख रुपये1.99 लाख रुपये
पोर्टेबल चार्जर 20,000 रुपये20,000 रुपये
FAME II इंसेंटिव– 51,000 रुपये– 60,000 रुपये
स्टेट सब्सिडी– 17,000 रुपये– 20,000 रुपये
फाइनल एक्स-शोरूम कीमत1.28 लाख रुपये 1.39 लाख रुपये

Hero Vida V1 की जयपुर में कीमत

राजस्थान सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी प्रदान करती है. सभी इंसेंटिव के बाद, जयपुर में Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें 1.34 लाख रुपये से लेकर 1.47 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक हैं.

जयपुर में कीमतVida V1 PlusVida V1 Pro
एक्स-शोरूम कीमत1.76 लाख रुपये 1.99 लाख रुपये
पोर्टेबल चार्जर20,000 रुपयेRs 20,000
FAME II इंसेंटिव– 51,000 रुपये– 60,000 रुपये
स्टेट सब्सिडी– 11,190 रुपये– 11,738 रुपये
फाइनल एक्स-शोरूम कीमत1.34 लाख रुपये1.47 लाख रुपये

Hero Vida V1 की बेंगलुरु में कीमत

कर्नाटक सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पर कोई सब्सिडी नहीं देती है. इसलिए, बेंगलुरू में Vida V1 की कीमत 1.45 लाख रुपये से 1.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

बेंगलुरु में कीमतVida V1 PlusVida V1 Pro
एक्स-शोरूम कीमत1.76 लाख रुपये1.99 लाख रुपये
पोर्टेबल चार्जर20,000 रुपयेRs 20,000
FAME II इंसेंटिव– 51,000 रुपये– 60,000 रुपये
स्टेट सब्सिडीउपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
फाइनल एक्स-शोरूम कीमत1.45 लाख रुपये1.59 लाख रुपये

Ola S1 Pro Festive Offer: S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दिवाली तक मिलेगी छूट, 10 हजार रुपये डिस्काउंट का उठा सकते हैं फायदा

Hero Vida V1: स्पेसिफिकेशन

publive-image

नए Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स- Plus और Pro में उपलब्ध है. उन्हें 3.44 kWh और 3.94 kWh रिमूवेबल बैटरी पैक मिलता है. दावा है कि Plus वैरिएंट 143 किमी और Pro वैरिएंट 165 किमी प्रति चार्ज का रेंज देगा. इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में 6 kW (8 bhp) की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है और इनकी टॉप स्पीड 80 kmph है.

(Article: Shakti Nath Jha)

Electric Scooters Auto Industry Electric Vehicles