/financial-express-hindi/media/post_banners/S3Y1SaB2lzclJRM1wx1r.jpg)
Hero Xtreme 160R vs TVS Apache RTR 160 4V: आइये जानते हैं कि दोनों में से कौन सी गाड़ी आपके बेहतर है.
Hero Xtreme 160R vs TVS Apache RTR 160 4V: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में नई Xtreme 160R पेश कर दी है. इस बार इसमें कई शानदार अपडेट भी देखने को मिल रहे हैं. 2023 Hero Xtreme 160R 4V को 1.27 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसका बाजार में मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V से है. आइये तुलनात्मक रूप से जानते हैं कि दोनों में से कौन सी गाड़ी आपके बेहतर है.
Hero Xtreme 160R vs TVS Apache RTR 160 4V: डिज़ाइन और रंग
/financial-express-hindi/media/post_attachments/wrMC0cA4reUYn0oQCGJ8.jpg)
नया एक्सट्रीम 160आर 4वी तीन कलर वैरिएंट में पेश किया गया है: ब्लेज़िंग स्पोर्ट्स रेड, मैट स्लेट ब्लैक और नियॉन शूटिंग स्टार. दूसरी ओर, TVS Apache RTR 160 4V चार पेंट स्कीमों में उपलब्ध है जिसमें मैट ब्लैक, मैटेलिक ब्लू, नाइट ब्लैक और रेसिंग रेड शामिल है. नई Xtreme 160R में 163.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 16.6 bhp और 14.6 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. जबकि, TVS Apache RTR 160 4V में 159.7cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर मिलता है जो 17.3 bhp और 14.7 Nm विकसित करता है. दोनों मोटरसाइकिल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती हैं.
Hero Xtreme 160R vs TVS Apache RTR 160 4V: हार्डवेयर और फीचर्स
/financial-express-hindi/media/post_attachments/KERCxJ12tOsNLmYX3ONy.jpg)
सस्पेंशन ड्यूटी के लिए, Xtreme 160R 4V में USD फ्रंट फोर्क्स हैं जबकि Apache RTR 160 4V में पारंपरिक टेलिस्कोपिक यूनिट्स हैं. पीछे की तरफ, दोनों में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. फीचर्स की बात करें तो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. नई 2023 Hero Xtreme 160R 4V की कीमत 1.27 लाख रुपये से 1.37 लाख रुपये के बीच है, जबकि TVS Apache RTR 160 4V वर्तमान में 1.24 लाख रुपये से 1.32 लाख रुपये तक बिकती है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं.