/financial-express-hindi/media/post_banners/hvKvEqSrJ9XDESyHGco8.webp)
Hero Xtreme 160R Stealth Edition 2.0 launched: टू-व्हीलर बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी Hero MotoCorp ने अपनी बाइक Xtreme 160R का अपडेटेड स्पेशल एडिशन वर्जन लॉन्च किया है. नए 2022 Hero Xtreme 160R Stealth एडिशन 2.0 की कीमत भारत में 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसमें बोल्ड रेड एक्सेंट के साथ एक नई पेंट स्कीम और मोटरसाइकिल के लिए हीरो की कनेक्टेड तकनीक है.
Hero Xtreme 160R Stealth Edition 2.0: डिजाइन
/financial-express-hindi/media/post_attachments/yEo26U6gxIpqc1Coxv07.webp)
डिजाइन की बात करें तो नई Xtreme 160R Stealth एडिशन 2.0 बाइक अपने स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसा ही है. हालांकि, इसे टेलिस्कोपिक फोर्क, फ्रेम, और पिलियन ग्रैब रेल पर स्ट्राइकिंग रेड एक्सेंट के साथ एक नए मैट ब्लैक कलर शेड में पेश किया गया है ताकि इसे और शानदार बनाया जा सके. बाइक में knuckle गार्ड भी मिलते हैं.
Hero Xtreme 160R Stealth Edition 2.0: इंजन और फीचर्स
Hero Xtreme 160R में 163cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 8,500 RPM पर 15 bhp और 6500 RPM पर 14 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. फीचर्स की बात करें तो, नए स्टील्थ एडिशन 2.0 वर्जन में हीरो कनेक्ट तकनीक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक इनवर्टेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.
Hero Xtreme 160R Stealth Edition 2.0: कंपनी का बयान
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ks1xSck1EmnQ75QD5gms.webp)
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, हीरो मोटोकॉर्प के स्ट्रैटेजी और ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग के हेड Malo Le Masson ने कहा, “हीरो एक्सट्रीम 160आर स्टेल्थ वर्जन को कस्टमर्स और एक्सपर्ट्स से समान रूप से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. यह उन ग्राहकों को पसंद आएगी, जिन्हें यूनिक स्टाइल पसंद आता है." उन्होंने आगे कहा, "यह नया एडिशन स्टील्थ और स्मार्ट दोनों है, जो राइडर्स के लिए रेड एक्सेंट के साथ एक काले रंग में है. तकनीक-प्रेमी ग्राहकों के लिए हमारा क्लाउड कनेक्टेड सिस्टम कनेक्ट 1.0 है. स्टील्थ और स्मार्ट, यह हीरो एक्सट्रीम स्टील्थ 2.0 है."
(Article: Shakti Nath Jha)