scorecardresearch

Hero Xtreme 160R vs Yamaha FZ : कौन है आपके लिए बेहतर? खरीदने से पहले चेक करें बाइक की कीमत, इंजन समेत हर डिटेल

Hero Xtreme 160R vs Yamaha FZ: हीरो एक्सट्रीम 160R की एक्स-शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये है जबकि यामाहा FZ की कीमत 1.16 लाख रुपये है. यहां विभिन्न आधार पर दोनों बाइक्स का तुलनात्मक ब्योरा देख सकते हैं.

Hero Xtreme 160R vs Yamaha FZ: हीरो एक्सट्रीम 160R की एक्स-शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये है जबकि यामाहा FZ की कीमत 1.16 लाख रुपये है. यहां विभिन्न आधार पर दोनों बाइक्स का तुलनात्मक ब्योरा देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Hero Xtreme 160R vs Yamaha FZ Comparison

Hero Xtreme 160R vs Yamaha FZ Comparison: दोनों बाइक्स 45 किलोमीटर प्रति लीटर का रिटर्न देने में सक्षम है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

Hero Xtreme 160R vs Yamaha FZ Comparison: देश में एक तरफ सब-500cc सेगमेंट के बाइक्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ 150cc सेगमेंट में भी बेहतर बाइक्स देखने को मिल रही है. इसकी एक बेहतर मिसाल है हीरो एक्सट्रीम 160R (Hero Xtreme 160R) क्योंकि हाल ही में कंपनी ने इस बाइक को प्रमुख कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट के साथ पेश किया है. इसी सेगमेंट में एक अन्य बाइक यामाहा FZ भी है जो लोगों के बीच काफी पापुलर भी रही है. बता दें कि यामाहा FZ अपनी क्विक हैंडलिंग फीचर्स के लिए जानी जाती है.

अब सवाल ये है कि क्या लेटेस्ट हीरो Xtreme 160R के लॉन्च होने के बाद यामाहा FZ को झटका लगा है. क्या इसकी एंट्री Yamaha FZ को प्रभावित करेगी. यहां 2023 हीरो एक्सट्रीम 160R और यामाहा FZ के बीच तुलना की गई है. दोनों में से कौन सी बाइक आपके लिए बेहतर है खरीदने से पहले यहां ब्योरा देख सकते हैं.

Hero Xtreme 160R vs Yamaha FZ: डिजाइन

Advertisment
publive-image
Hero Xtreme 160R vs Yamaha FZ Comparison

हीरो एक्सट्रीम 160R की डिज़ाइन में एक बड़ा अपडेट देखने को मिलता है. इस बाइक के लेटेस्ट एडिशन में रिडिजाइन की गई हेडलाइट, टैंक पर नजर आने वाले श्राउड काफी एग्रेसिव (more aggressive tank shrouds), नए ग्राफिक्स और बहुत कुछ देखने को मिलते हैं. नई बाइक में दिए गए सभी अपडेट पुराने मॉडल की तुलना में इसे अधिक स्पोर्टी लुक देती है.

publive-image
Hero Xtreme 160R vs Yamaha FZ Comparison

वहीं यामाहा FZ में एक समान सेटअप,नेकेड हेडलाइट यूनिट, कम ग्राफिक्स वाला मस्कुलर टैंक और सिंगल-पीस सीट मिलती है. इसकी लुक भी स्पोर्टी है लेकिन बड़े लार्ज-स्लंग एग्जॉस्ट के कारण यह भारी दिखती है.दोनों बाइक्स के बीच की बात करें तो हीरो एक्सट्रीम की लेटेस्ट एडिशन ने विजुअल अपील के मामले में बाजी मारते नजर आती है.

Hero Xtreme 160R vs Yamaha FZ: इंजन स्पेसिफिकेशन

दोनों बाइक्स सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड तकनीक आधारित इंजन द्वारा संचालित होती है. हालांकि यामाहा FZ के मुकाबले हीरो एक्सट्रीम में इंजन के लिए अतिरिक्त ऑयल-कूलिंग सिस्टम मिलती है. FZ के 2-वाल्व सेटअप की तुलना में हीरो एक्सट्रीम में 4 वाल्व मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें डिसप्लेसमेंट का फायदा भी मिलता है.

स्पेसिफिकेशनXtreme 160RYamaha FZ
डिसप्लेसमेंट163.2 cc149 cc
पावर16.6bhp12.2bhp
टॉर्क14.6Nm13.3Nm
गियरबॉक्स5-स्पीड5-स्पीड
दोनों बाइक्स फीचर के इंजन की तुलना

यामाहा FZ की तुलना में लेटेस्ट हीरो Xtreme बाइक ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है. इस सेगमेंट में बाइक्स के साथ फ्यूल एफिशिएंसी भी बड़ी भूमिका निभाती है. हालाँकि दोनों बाइक्स 45 किलोमीटर प्रति लीटर का रिटर्न देने में सक्षम हैं.

Hero Xtreme 160R vs Yamaha FZ: एक्विपमेंट और फीचर्स

हीरो एक्सट्रीम 160आर में USD फोर्क्स, रियर में मोनोशॉक, दोनों साइड में सिंगल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर और 17-इंच का अलॉय व्हील, फोन कनेक्टिविटी के लिए ऑल-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चारों ओर LED लाइट्स समेत तमाम लेटेस्ट अपडेट देखने को मिलते हैं.

hero-xtreme-vs-yamaha-fz-4
Hero Xtreme 160R vs Yamaha FZ Comparison

हीरो Xtreme की तुलना में यामाहा FZ समान रूप से कई फीचर से लैस है क्योंकि इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क्स, रिसर साइड में मोनोशॉक, सिंगल-चैनल ABS के साथ डुअल डिस्क ब्रेक, 17-इंच का अलॉय व्हील और डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है. दोनों बाइक्स में सबसे बड़ा अंतर फ्रंट सस्पेंशन में देखने को मिलता है हालांकि, USD फोर्क का मतलब हमेशा बेहतर हैंडलिंग नहीं होता है.

Hero Xtreme 160R vs Yamaha FZ:कौन सी बाइक है आपके लिए बेहतर

बाइक की कीमत और उसकी स्टाइलिंग किसी भी खरीदार के लिए निर्याणक होता है. ये दोनों बाइक्स लगभग समान रूप से सुसज्जित हैं. ऐसे में हीरो एक्सट्रीम 160R की एक्स-शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये है और यामाहा FZ की कीमत 1.16 लाख रुपये है. अगर कीमत आपके लिए निर्णायक कारक है, तो यामाहा FZ बेहतर है. अगर आपके लिए बाइक का लुक और परफार्मेंस फैक्टर मायने रखती है तो हीरो Xtreme 160R पर विचार कर सकते हैं. अगर आपके लिए कीमत कोई चिंता का विषय नहीं है, लेकिन लुक और परफार्मेंस चिंता का विषय है तो थोड़ा अधिक पैसे खर्च करके आप यामाहा एमटी-15 लेने का भी विकल्प चुन सकते हैं.

Yamaha India Hero Motocorp