/financial-express-hindi/media/post_banners/S4kMF1GoUeJFuorxbMDX.webp)
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) आखिरकार अगले महीने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में एंट्री करेगी.
Hero’s Vida electric scooter launch: भारत की टू-व्हीलर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) आखिरकार अगले महीने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में एंट्री करेगी. कंपनी भारत में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी नई EV सब्सिडियरी कंपनी - Vida के तहत लॉन्च करने जा रही है. इसे अगले महीने 7 अक्टूबर को पेश किया जाएगा. पहले हीरो मोटोकॉर्प का प्लान इसे मार्च 2022 में लॉन्च करने का था, लेकिन सप्लाई चेन में आ रही दिक्कतों के चलते इसे दो बार स्थगित करना पड़ा. और अब यह फाइनली फेस्टिव सीजन में लॉन्च होने के लिए तैयार है.
2022 Toyota Glanza CNG जल्द होगी लॉन्च, माइलेज और वैरिएंट समेत अन्य जानकारी लीक, क्या है इसमें खास
राजस्थान के जयपुर में होगा लॉन्च
/financial-express-hindi/media/post_attachments/bkEicrmcIoMzaE59cgcf.webp)
हीरो मोटोकॉर्प राजस्थान के जयपुर में हीरो ग्लोबल सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) में Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. कंपनी ने इस कॉरपोरेट इवेंट के बारे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है, 'मोबिलिटी में एक नया युग शुरू होने वाला है, VIDA - पावर्ड बाय हीरो.' हालांकि हमारे पास इस ई-स्कूटर के बारे में अभी तक कोई खास जानकारी नहीं है. उम्मीद की जा रही है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मास मार्केट प्रोडक्ट हो सकता है.
आंध्र प्रदेश में होगा स्कूटर का प्रोडक्शन
बता दें कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए हीरो मोटोकॉर्प के Vida सब-ब्रांड को इसी साल मार्च में पेश किया गया था. कंपनी इसे अपने उभरते हुए मोबिलिटी सॉल्यूशंस के लिए एकदम नई पहचान बताती है. Vida ब्रांड के तहत हीरो मोटोकॉर्प के पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का प्रोडक्शन आंध्र प्रदेश के चित्तूर में ऑटोमेकर की 'ग्रीन' मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में किया जाएगा.
हो सकती है ये खूबियां
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ETkQvmTnxSDlhU8tcxea.webp)
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हीरो के Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी पैक मिल सकता है. इसके साथ ही, इसमें एक मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलने की उम्मीद है. उम्मीद है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 किमी की दूरी तय कर सकेगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला सीधे तौर पर TVS iQube और Ola S1 से होगा. वहीं, अप्रत्यक्ष रूप से इसका मुकाबला Ather 450X, Ola S1 Pro से भी होगा. इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 2022 के अंत में शुरू होने की उम्मीद है.
(Article: Shakti Nath Jha)