/financial-express-hindi/media/post_banners/04cQrA0mNo5b3q1pNnS5.jpg)
कंपनी ने 2020 में 40 लाख का आंकड़ा को क्रॉस किया
Historical achievement of Tata Motors: भारत के अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माताओं में से एक, टाटा मोटर्स लिए शुक्रवार का दिन काफी खास था. टाटा मोटर्स ने घोषणा की कि कंपनी ने 50 लाख यात्री वाहन बनाने का आंकड़ा हासिल कर लिया है. 1998 के बाद से टाटा मोटर्स ने इस क्षेत्र में कदम रखा था और अभी तक कंपनी ने देश में कई प्रतिष्ठित ब्रांड पेश किए हैं. टाटा को यह मील का पत्थर हासिल करने में 25 साल लग गए.
टाटा मोटर्स ने मनाया जश्न
कंपनी के कर्मचारियों ने टाटा मोटर्स की इस उपलब्धि का जश्न मुंबई ऑफिस में जमकर मनाया. उसी की याद में, टाटा भारत में ग्राहकों और कर्मचारियों के लिए एक उत्सव अभियान शुरू करेगा. गौरतलब है कि टाटा मोटर्स ने 2004 में एक मिलियन यानी 10 लाख उत्पादन अंक हासिल किया, जबकि 2010 में बीस लाख और 2015 आते-आते उसका उत्पादन तीस लाख पार कर गया था. कंपनी ने 2020 में 40 लाख के आंकड़ें को क्रॉस किया.
कंपनी ने क्या कहा?
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा, “आज का दिन टाटा मोटर्स के इतिहास में एक जश्न का क्षण है क्योंकि हम अपने 5 मिलियन प्रोडक्शन का जश्न मना रहे हैं. इस यात्रा में हमने काफी उतार-चढ़ाव देखा है. हम हर नए प्रोडक्शन के साथ भारत को बदल रहे हैं.” उन्होंने कहा, "कई नई तकनीकों को लाने के लिए ब्रांड का उसके ग्राहकों द्वारा सम्मान किया जाता है और हम अपने ग्राहकों के जबरदस्त समर्थन के लिए अपना आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को संभव बनाया है. हम इस उपलब्धि के लिए अपने कर्मचारियों, आपूर्तिकर्ताओं, चैनल भागीदारों और सरकार को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं.'
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
 Follow Us
 Follow Us