scorecardresearch

होंडा टूव्हीलर लाई VRS, पात्र कर्मचारी पा सकेंगे 72 लाख रु तक; 23 जनवरी तक आवेदन

VRS कंपनी के निदेशक स्तर के अधिकारियों को छोड़कर सभी स्थायी कर्मचारियों के लिये है.

VRS कंपनी के निदेशक स्तर के अधिकारियों को छोड़कर सभी स्थायी कर्मचारियों के लिये है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
HMSI initiates voluntary retirement scheme for permanent employees, VRS, honda motorcycles and scooter india

Image: Reuters

दोपहिया वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने चुनौतीपूर्ण बाजार परिस्थितियों के बीच स्थायी कर्मचारियों के लिये स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) की पेशकश की है. कंपनी प्रबंधन के मानेसर कारखाने के कर्मचारियों को भेजे गये पत्र के अनुसार वीआरएस के लिये पांच जनवरी से 23 जनवरी तक आवेदन दिये जा सकते हैं. वीआरएस कंपनी के निदेशक स्तर के अधिकारियों को छोड़कर सभी स्थायी कर्मचारियों के लिये है.

कंपनी में 31 जनवरी, 2021 तक 10 साल पूरा करने वाले 40 साल से ऊपर के स्थायी कर्मचारी वीआरएस के लिये आवेदन दे सकते हैं. पत्र के अनुसार, योजना में निदेशक स्तर के अधिकारी शामिल नहीं हो सकेंगे. वीआरएस के तहत वरिष्ठ प्रबंधक-उपाध्यक्ष और स्थायी कर्मचारी अधिकतम 72 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं. प्रबंधक को 67 लाख रुपये, उप-प्रबंधक 48 लाख रुपये, सहायक प्रबंधक 36 लाख रुपये, वरिष्ठ कार्यकारी 31 लाख रुपये, कार्यकारी 27 लाख रुपये और सहायक कार्यकारी 15 लाख रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं.

Tata Safari की वापसी! इसी माह होगी लॉन्च, जल्द करा सकेंगे बुकिंग

इन्हें मिलेंगे 5 लाख रु एक्स्ट्रा

Advertisment

कंपनी योजना का विकल्प चुनने वाले पहले 400 कर्मचारियों को 5 लाख रुपये अतिरिक्त देने की पेशकश कर रही है. पत्र के अनुसार, भारतीय वाहन उद्योग इस समय चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है क्योंकि बिक्री कोविड-19 महामारी और उसके फलस्वरूप अर्थव्यवस्था में नरमी के कारण घट गयी है. होंडा ने कहा कि ऐसी कठिन परिस्थिति में प्रबंधन अपने परिचालन और उत्पादन गतिविधियों को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहा है. कंपनी की दिसंबर 2020 में कुल बिक्री 3 फीसदी बढ़कर 2,63,027 यूनिट रही.

Honda Motorcycles