scorecardresearch

Honda Grazia125 Repsol का स्पेशल एडीशन लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक तमाम जरूरी बातें

स्पोर्ट्स बाइक पसंद करने वालों के लिए होंडा ने 125 सीसी स्कूटर ग्रेजिया (Grazia) का स्पेशल एडीशन पेश किया है.

स्पोर्ट्स बाइक पसंद करने वालों के लिए होंडा ने 125 सीसी स्कूटर ग्रेजिया (Grazia) का स्पेशल एडीशन पेश किया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
HMSI launches Grazia125 Repsol Honda Team Edition

कंपनी ने 125 सीसी की स्कूटर ग्रेजिया (Grazia) के स्पेशल एडीशन की कीमत 87138 रुपये (एक्स शोरूम, गुरुग्राम) रखी है. (Image- Honda)

Grazia125 Repsol Honda Team Edition Launched: स्पोर्ट्स बाइक पसंद करने वालों के लिए आज एक और विकल्प बाजार में मौजूद हो गया है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 125 सीसी स्कूटर ग्रेजिया (Grazia) का स्पेशल एडीशन पेश किया है. दोपहिया वाहन कंपनी ने आज सोमवार 15 नवंबर को स्पेशल एडीशन को लॉन्च करने की जानकारी दी है. कंपनी ने इसकी कीमत 87138 रुपये (एक्स शोरूम, गुरुग्राम) रखी है.

Indian Railway News: इस हफ्ते रोज छह घंटे नहीं बुक होगी टिकट, जानिए रेलवे ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

Advertisment

रेसिंग में होंडा का बड़ा कदम

दिग्गज दोपहिया वाहन कंपनी के एमडी, प्रेसिडेंट और सीईओ अस्तुषी ओगाटा ने कहा कि रेप्सोल होंडा रेसिंग टीम को रेसट्रैक पर प्रतिस्पर्धा के इरादे के साथ तैयार किया गया है. कंपनी के सीईओ के मुताबिक इसने रेसिंग में होंडा की ग्रोथ के लिए बेहतर नींव तैयार की है और रेसिंग बाइक के मामले में होंडा ग्रेजिया 125 रेप्सोल टीम एडीशन बहुत बड़ा कदम है.

WPI Inflation: अक्टूबर में उछाल के साथ 12.54% रही थोक महंगाई दर, लगातार सातवें महीने डबल डिजिट में बढ़ा इंफ्लेशन

Grazia125 Repsol Honda Team Edition के फीचर्स

इस स्कूटर में प्रोग्राम किए गए फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI) इंजन है जिसमें आइडलिंग स्टॉप सिस्टम और एन्हेंस्ड स्मार्ट पॉवर (eSP) जैसे फीचर्स है. इसके अलावा इसमें मल्टी फंक्शन स्विच, इंजन कट-ऑफ के साथ राइड स्टैंड इंडिकेटर, तीन स्टेप वाला एडजस्टेबल रीयर सस्पेंशन व फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जैसे फीचर्स हैं. कंपनी के निदेशक (सेल्स व मार्केटिंग) यादविंदर सिंह गुलेरिया के मुताबिक रेसिंग पसंद करने वाले ग्राहकों को इसका स्पोर्ट्स लुक, स्पोर्टी इंजन और स्मार्ट ग्राफिक्स की ट्रेडमार्क ऑरिंज, रेड व व्हाइट स्कीम पसंद आएगी.

Honda Motorcycles Honda India