scorecardresearch

20 साल का हुआ Honda एक्टिवा, सेलिब्रेशन के लिए कंपनी लाई Activa 6G का स्पेशल एडिशन

HMSI ने एक बयान में कहा है कि एक्टिवा स्कूटर के देश में दो करोड़ ग्राहक हैं.

HMSI ने एक बयान में कहा है कि एक्टिवा स्कूटर के देश में दो करोड़ ग्राहक हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
honda Activa 6G 20th anniversary special edition, HMSI launches special edition of Activa 6G to mark 20 years of scooter brand in India, honda motorcycle and scooter india

20 Years of Honda Activa: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के बेहद ज्यादा पॉपुलर स्कूटर ब्रांड एक्टिवा के देश में 20 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके को सेलिब्रेट करने के​ लिए कंपनी ने Activa 6G का स्पेशल एडिशन पेश किया है. इसकी एक्स शोरूम गुरुग्राम कीमत 66,816 रुपये से शुरू है. HMSI ने एक बयान में कहा है कि एक्टिवा स्कूटर के देश में दो करोड़ ग्राहक हैं. इस ब्रांड के 20 साल के सफर के मौके पर कंपनी ने एक्टिवा 6जी का स्पेशल 20th एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है.

Activa 6G का 20th एनिवर्सरी एडिशन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इनमें से एक की एक्स शोरूम गुरुग्राम कीमत 66,816 रुपये और दूसरे की 68,316 रुपये है. Activa 6G 20th एनिवर्सरी एडिशन वेरिएंट को नए मैट मैच्योर ब्राउन कलर में उतारा गया है. इस पर 20th एनिवर्सरी लोगो और एक स्पेशल गोल्डन एक्टिवा लोगो मौजूद है.इसके अलावा ब्लैक स्टील व्हील्स दिए गए हैं. स्कूटर के स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं है.

Advertisment

इंजन स्पेसिफिकेशंस

Honda एक्टिवा 6G में 109.51 cc फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक BS6 इंजन है. यह 5.73 kW पावर और 8.79 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. स्कूटर के फ्रंट व रियर में 130 mm ड्रम ​ब्रेक दिए गए हैं. फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में 3 स्टेप एडजस्टेबल​ स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक सस्पेंशन सेटअप है.

2021 Honda City eHEV Sport Hybrid लॉन्च, भारत में अगले साल कर सकती है एंट्री; जानें कीमत और फीचर्स

ग्राहकों को उपलब्ध कराई एडवांस ग्लोबल टेक्नोलॉजी

कंपनी के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ आत्सुशी ओगाता ने कहा कि एक्टिवा का जन्म 20 साल पहले हुआ था, जब होंडा ने भारत के सपनों की ताकत को समझकर अपना पहला मॉडल एक्टिवा पेश किया था. तब से अब तक हर नयी पीढ़ी के साथ होंडा एक्टिवा ने भारतीय ग्राहकों को वक्त से आगे की ग्लोबल टेक्नोलॉजी उपलब्ध करायी है.

Honda Motorcycles