scorecardresearch

Honda Amaze BS VI लॉन्च, कीमत 6.09 लाख रु से शुरू; डीजल वेरिएंट भी रहेगा मौजूद

यह सेडान भारत में कंपनी का पहला BS VI उत्सर्जन मानकों के अनुरूप डीजल मॉडल है.

यह सेडान भारत में कंपनी का पहला BS VI उत्सर्जन मानकों के अनुरूप डीजल मॉडल है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Honda Amaze BS VI variant launched at Rs 6.09 lakh

Honda Amaze BS VI variant launched at Rs 6.09 lakh

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने अपनी एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट सेडान Amaze का BS VI कंप्लायंट वेरिएंट लॉन्च किया है. इसकी एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 6.09 लाख से 9.55 लाख रुपये के बीच है. 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट्स की का दाम 6.09 लाख और 8.75 लाख रुपये तक है, वहीं 1.5 लीटर डीजल वेरिएंट्स की कीमत 7.55 लाख से 9.95 लाख रुपये तक है. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली हैं.

Advertisment

HCIL के उपाध्यक्ष एवं निदेशक (मार्केटिंग एवं बिक्री) राजेश गोयल ने बयान में कहा, ‘‘होंडा भारतीय बाजार में नई और आधुनिक पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी लाने को प्रतिबद्ध है. हमने होंडा अमेज का BS VI वेरिएंट पेश किया है. अब से हम तेजी से BS VI ट्रांजिशन की ओर बढ़ेंगे और इस वित्त वर्ष के आखिर तक सभी मॉडल्स को नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर देंगे. ’’ उन्होंने कहा कि यह सेडान भारत में कंपनी का पहला BS VI उत्सर्जन मानकों के अनुरूप डीजल मॉडल है.

ये रहेगा माइलेज

BS VI होंडा अमेज के पेट्रोल वेरिएंट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में मैनुअल और CVT दोनों ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध होंगे. पेट्रोल मैनुअल ट्रिम्स का माइलेज 18.6 किमी प्रति ​लीटर है, जबकि CVT वेरिएंट्स का माइलेज 18.3 किमी प्रति लीटर है. वहीं मैनुअल डीजल वेरिएंट्स का माइलेज 24.7 किमी प्रति लीटर और CVT वेरिएंट का माइलेज 21 किमी प्रति लीटर है.

Auto Expo 2020: चीन की GWM शोकेस करेगी कई व्हीकल्स, नए इनोवेशंस और टेक्नोलॉजी की दिखाएगी झलक

डीजल इंजन में इस टेक्नोलॉजी का किया इस्तेमाल

गोयल के मुताबिक, होंडा ने डीजल इंजनों के मामले में पार्टिकुलेट मैटर और नाइट्रोजन ऑक्साइड एमिशन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को पूरा करने के लिए NSC (NOx स्टोरेज कैटालिस्ट) और DPF (डीजल पार्टिकुलेट फिल्टर) के साथ एडवांस्ड एग्जॉस्ट गैस आफ्टर ट्रीटमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया है.

Honda Cars India