scorecardresearch

भारत में बंद हुई Honda BR-V, 2016 में हुई थी लॉन्च

होंडा ने इसे Mobilio MPV के SUV विकल्प के तौर पर पेश किया था. लेकिन यह ग्राहकों को लुभा नहीं पाई.

होंडा ने इसे Mobilio MPV के SUV विकल्प के तौर पर पेश किया था. लेकिन यह ग्राहकों को लुभा नहीं पाई.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Honda BR-V discontinued in India within just 4 years of its launch

Honda BR-V discontinued in India within just 4 years of its launch

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने भारत में BR-V को बंद कर दिया है. कंपनी ने इसे 2016 में उतारा था. होंडा ने इसे Mobilio MPV के एसयूवी विकल्प के तौर पर पेश किया था. लेकिन यह ग्राहकों को लुभा नहीं पाई. इसकी एक वजह इसका महंगा होना भी रही. BR-V में 1.5 लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन विकल्प थे. स्टैंडर्ड तौर पर मैनुअल ट्रांसमिशन था. केवल पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल के साथ-साथ CVT ट्रांसमिशन का भी विकल्प था.

Advertisment

BR-V अकेली ऐसी गाड़ी नहीं है, जिसे होंडा ने बंद किया है. कंपनी ने अपने सभी BS-IV डीजल मॉडल बंद कर दिए हैं. अभी होंडा के लाइन अप में केवल अमेज ही है, जो BS-VI डीजल वर्जन में है. यहां तक कि पॉपुलर सिटी सेडान का डीजल मॉडल भी होंडा बंद कर चुकी है.

होंडा CR-V और Civic का पेट्रोल वर्जन पेश किया जा चुका है. Jazz, City, WR-V और Amaze में 1.5 लीटर इंजन है, जबकि Civic और CR-V में 1.6 लीटर डीजल इंजन है.

जल्द आ रही है Maruti Suzuki S-Cross पेट्रोल BS-VI, सामने आया टीजर

आ रही है नई जैज और WR-V

होंडा जैज का भी बीएस6 वर्जन ला रही है. इसके अलावा कंपनी ने नई WR-V का भी टीजर जारी किया है. WR-V के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ बदलाव मिल सकते हैं. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा.

Honda Cars India