/financial-express-hindi/media/post_banners/mCksUksIjX3xv5ToAIIt.jpg)
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने फैमिली सेडान अमेज और प्रीमियम स्पोर्टी लाइफस्टाइल व्हीकल WR-V के एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किए हैं. डीजल और पेट्रोल दोनों में टॉप ग्रेड VX पर बेस्ड, ये एक्सक्लूसिव एडिशन एक बेहतरीन प्रीमियम पैकेज की पेशकश करते हैं. होंडा अमेज और WR-V के एक्सक्लूसिव एडिशंस की एक्स शोरूम दिल्ली कीमतें इस तरह हैं...
Honda Amaze
एक्सक्लूसिव एडिशन पेट्रोल MT- Rs 7,96,000
एक्सक्लूसिव एडिशन पेट्रोल CVT- Rs 8,79,000
एक्सक्लूसिव एडिशन डीजल MT- Rs 9,26,000
एक्सक्लूसिव एडिशन डीजल CVT- Rs 9,99,000
Honda WR-V
एक्सक्लूसिव एडिशन पेट्रोल MT- Rs 9,69,900
एक्सक्लूसिव एडिशन डीजल MT- Rs 10,99,900
Amaze ‘एक्सक्लूसिव एडिशन’ की मुख्य विशेषताएं
• आकर्षक विंडो क्रोम मोल्डिंग
• फॉग लैंप और ट्रंक पर क्रोम का आकर्षक लुक
• प्रीमियम स्यूड ब्लैक सीट कवर
• आरामदायक और फंक्शनल आर्मरेस्ट
• स्टेप इल्युमिनेशन और फ्रंट फुट लाइट
• एक्सक्लूसिव एडिशन एम्बलेम
WR-V 'एक्सक्लूसिव एडिशन' की मुख्य विशेषताएं
• ग्रिल और फॉग लैंप पर क्रोम का आकर्षक लुक
• एक्सक्लूसिव एडिशन बॉडी ग्राफिक्स
• प्रीमियम स्यूड सीट कवर
• स्टेप इल्युमिनेशन और फ्रंट फुट लाइट
• एक्सक्लूसिव एडिशन एम्बलेम
​अपने मॉडल को और बेहतर बनाने पर फोकस
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर, मार्केटिंग एवं सेल्स, राजेश गोयल ने इन एक्सक्लूसिव एडिशंस की लॉन्चिंग के बारे में बात करते हुए कहा, “इस त्योहारी सीजन के दौरान, हमारा ध्यान एक खास प्रीमियम पैकेज के साथ अपने मॉडल को और बेहतर बनाने पर रहा है, जो हमारे खास ग्राहकों को आकर्षित करेगा. अमेज और WR-V के नए एडिशन टॉप ग्रेड VX पर बेस्ड हैं और अतिरिक्त फीचर्स के साथ शानदार लुक प्रदान करते हैं. बाजार में चल रहे आकर्षक त्योहारी प्रमोशन और इन नए एक्सक्लूसिव एडिशन के लॉन्च के साथ, हमारा मानना है कि यह कार की खरीदारी करने का सबसे अच्छा समय है. ”
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us